TECNO ने कुछ दिन पहले ही टेक मार्केट में लो बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 5C पेश किया था जो एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स से लैस था। वहीं अब इसी सीरीज़ का विस्तार करते हुए टेक्नो ने एक और नया मोबाइल फोन Tecno POP 5 LTE भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। यह सस्ता टेक्नो मोबाइल कंपनी की ओर से फिलहाल फिलिपिंस और पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजार में एंट्री ले सकता है। आगे इसी फोन की डिटेल्स शेयर की गई है।
Tecno POP 5 LTE की स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पॉप 5 एलटीई एक लो बजट एंट्री लेवल डिवाईस है जो पॉलिकार्बोनेट बॉडी पर बना है। फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डॉट नॉच डिसप्ले दी गई है जिसके तीन किनारें तो बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इस टेक्नो फोन की स्क्रीन 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इंटरनेशनल मार्केट में यह टेक्नो मोबाइल Deep Sea Luster और Ice Blue कलर में लॉन्च किया गया है।
Tecno POP 5 LTE एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो UNISOC SC9863 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में PowerVR GE8322 GPU दिया गया है। कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung ने 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया सस्ता Galaxy A03 स्मार्टफोन
टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 0.3 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टेक्नो मोबाइल 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो फ्लैश लाईट से लैस है।
Tecno POP 5 LTE एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह टेक्नो फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Tecno POP 5 LTE की कीमत
टेक्नो पॉप 5 एलटीई स्मार्टफोन को फिलिपिंस में ₱4,599 में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 6,800 रुपये के करीब है। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में Tecno POP 5 LTE को 15,000 यनी इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 6,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह टेक्नो फोन भारत में कब लॉन्च होगा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन इंडिया में फोन की कीमत 6,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है।