OPPO Reno 8T 5G फोन से जुड़ी कई डिटेल्स अभी तक सामने आ चुकी है। 91मोबाइल्स भी अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट फोन में फोन के डिजाईन व कलर सहित इसके प्राइस व सेल के जुड़ी जानकारी दे चुका है। वहीं अब कंपनी की ओर से लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। ओपो ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि रेनो 8टी 5जी फोन आने वाली 3 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। आगे हमने इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस व सेल से जुड़ी जानकारी दी है।
OPPO Reno 8T 5G India Launch
ओपो इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट शेयर करते हुए घोषणा की है कि रेनो 8टी 5जी फोन 3 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने हालांकि रेनो 8टी 4जी मॉडल को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन उम्मीद है कि इसी दिन इस फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। बहरहाल OPPO Reno 8T 5G लॉन्च कफंर्म हो चुका है और 3 फरवरी को ऑफिशियल होने के बाद फोन की सेल 10 फरवरी से शुरू हो सकती है।
Just in case you’ve missed it, #RanbirKapoor hands a fan an upgrade of a lifetime with the new #OPPOReno8T 😉🔥
The new OPPO RENO 8T strikes the perfect balance between immersive visuals & a relaxed grip for an all-round premium experience ⚡️
Releasing Feb 3rd.#AStepAbove pic.twitter.com/8PBUZpZgrt
— OPPO India (@OPPOIndia) January 29, 2023
OPPO Reno 8T 5G India Price
ओपो रेनो 8टी 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में कंपनी इसे 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि ओपो अपने नए फोन को एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में भी पेश कर सकती है। Samsung Galaxy S23 सीरीज़ 1 फरवरी को होगी लॉन्च, सभी मॉडल का नाम, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां
OPPO Reno 8T Specifications
- 6.43 FHD+ 90Hz AMOLED Screen
- Qualcomm Snapdragon 695
- 100MP Rear + 32MP Selfie Camera
- 67W fast charging
फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी तक लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के जरिये ही सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह ओपो मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। यह चिपसेट मिडबजट 5जी फोंस के लिए बेस्ट माना जाता है। वहीं भारतीय बाजार में रेनो 8टी 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है जो वचुर्अल एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करेगा।
लीक की मानें तो OPPO Reno 8T में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं रेनो 8टी 5जी फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।