इंडियन मोबाइल यूजर्स को बीते महीनों में इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सहित अन्य कई टेलीकॉम सर्विसेज में बेहद ही बेहतरीन सुविधा प्राप्त हुई है। पिछले दशक के मुकाबले दूरसंचार सेवाएं अब सस्ती और आसान हो गई है। उपभोक्ताओं को Internet और Calling के तौर पर तो ज्यादा फायदा मिलने लगा है लेकिन दूसरी ओर Validity के क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनियां अब मोबाइल यूजर्स को कम दिनों की वैधता दे रही हैं। एक महीने में 28 दिन, दो महीने में 56 दिन और तीन महीने में 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स लाए जा रहे हैं तथा Reliance Jio, Airtel व Vi सभी कंपनियों के ग्राहकों को मजबूरन कम दिनों की वैलिडिटी वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान्स लेने पड़ रहे हैं।
Jio, Airtel और Vi द्वारा कम दिनों की वैधता दिए जाने के विरोध में मोबाइल यूजर कई बार शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं तथा सोशल मीडिया पर अपनी आवाज भी उठा चुके हैं। TRAI के आदेश के बाद इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने गिने चुने ऐसे प्लान तो ला दिए हैं जो 30 दिन या 31 दिन की वैलिडिटी देते हैं लेकिन अभी भी अधिकतर रिचार्ज प्लान्स में एक महीने को 28 दिन का बनाकर परोसा जा रहा है। प्राइवेट कंपनियों की इस मनमानी के बीच देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा धमाकेदार ऑफर लेकर आई है जिसमें एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है और वह भी पूरी तरह से मुफ्त फ्री।
Free Validity Offer
बीएसएनएल की ओर से अपने यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी फ्री दी जा रही है। मुफ्त वैधता वाला यह ऑफर कंपनी ने अपने 797 रुपये वाले प्लान पर पेश किया है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए आता है। ऑफर के तहत यदि इस मोबाइल प्लान का रिचार्ज आने वाली 12 जून से पहले किया जाता है तो BSNL यूजर्स को 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मुफ्त प्राप्त होगी। इस फ्री वैलिडिटी को मिलाकर बीएसएनएल ग्राहकों को 797 रुपये वाले प्लान में कुल 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।। याद रहे इस शानदार BSNL Offer का फायदा 12 जून तक ही मिलेगा यानि आने वाले 10 दिन के भीतर ही आपको इस प्लान का रिचार्ज करवाना होगा।
BSNL Validity Plan
797 रुपये वाला बीएसएनएल का रिचार्ज एक annual prepaid recharge plan है जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डायरेक्ट 365 दिन यानि पूरे एक साल ही वैधता मिल जाती है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पर पर नज़र डालें तो कंपनी की ओर से इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस तथा 2जीबी डेली डाटा दिया जा रहा है। मजे की बात यह भी है कि दिन में 2 जीबी डाटा की लिमिट पूरी होने पर भी मोबाइल यूजर्स 80kbps स्पीड के साथ इंटरनेट से कनेक्ट रह सकेंगे।
यहां आपका जानना जरूरी है कि कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा इस प्लान में शुरूआती 60 दिनों के लिए ही प्राप्त होगी। यानि प्लान का रिचार्ज कराने के बाद दो महीने ही ही यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल व प्रतिदिन 2 जीबी डाटा का लाभ प्राप्त होगा। यह एक वैलिडिटी प्लान है लिहाजा डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के 60 दिन पूरे हो जाने के बाद भी पूरे साल तक प्लान वैध रहेगा और उसपर कॉलिंग चालू रहेगी। बीएसएनएल यूजर अपनी जरूरत व सहूलियत के हिसाब से अलग से टॉकटाईम या डाटा का रिचार्ज भी करवा सकते हैं। यह भी पढ़ें : BSNL को मोबाइल यूजर्स ने दी सलाह! Network और Service सुधार लो, लाखों लोग कर लेंगे अपना Number Port
फायदेमंद है बीएसएनएल प्लान?
प्लान की डिटेल्स जानने के बाद अगर आपके मन में आ रहा है कि क्या इसका रिचार्ज करवाना फायदेमंद रहेगा या नहीं तो आपको बता देते हैं कि BSNL Rs. 797 Plan का सबसे बड़ा बेनिफिट यही है कि इसमें 1 साल की वैलिडिटी प्राप्त होती है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं तो बेहद कम खर्च में लंबे समय तक अपना मोबाइल नंबर चालू रखना चाहते हैं और फोन नंबर एक्टिवेट रखने के लिए बार-बार रिचार्ज नहीं करवाना चाहते। जो लोग बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल सेकेंडरी नंबर के तौर पर करते हैं उनके लिए 797 रुपये प्लान बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। और हॉं, 12 जून से पहले रिचार्ज करवाने पर 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी सोने पर सुहागा ही है। जियो, एयरटेल या वीआई जैसी कंपनी 30 दिन की फ्री वैलिडिटी शायद ही कभी दे पाएं।