Moto G82 5G : ऑफर्स
Moto G82 5G स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लिस्ट किया गया है। यह क़ीमत इस फ़ोन के 6GB रैम वेरिएंट की है। फ्लिपकार्ट पर इस फ़ोन को 16 प्रतिशत (4000 रुपये) के डिस्काउंट में ख़रीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद फ़ोन की क़ीमत 19,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही SBI के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मोटोरोला के इस फ़ोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है। यह फ़ोन 3166 रुपये प्रतिमाह की छह आसान किस्तों में ख़रीदा जा सकता है।
Moto G82 5G : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Moto G82 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz और कलर गौमट 100% DCI-P3 है। मोटोरोला के इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 619 GPU, 8GB तक RAM, और 128GB UFS स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए micro-SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।
मोटोरोला Moto G82 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और अपर्चर f/1.8 दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो डेप्थ सेंसर की तरह काम करता है। इस फोन में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Moto G82 स्मार्टफोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 13GB रैम, 5 कैमरे वाला Oppo F21s Pro 5G पर मिल रही ज़बरदस्त डील, जानें क्या है ऑफर
मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इस फोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Moto G82 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है। इस फोन का वजन 173g ग्राम और साइज 160.89x 74.46×7.99 mm है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन Android 12 पर रन करता है।