32MP + 32MP Selfie कैमरे के साथ Xiaomi CIVI 3 स्मार्टफोन हुआ चीन में लॉन्च, देखें धाकड़ स्पेसिफिकेशन्स

Highlights
  • इस स्मार्टफोन में दो सैल्फी कैमरा मौजूद हैं।
  • यह vapor chamber cooling से लैस है।
  • शाओमी फिलहाल इसे सिर्फ चाइना में ही बेचेगी।

शाओमी ने आज अपनी ‘सीवी’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया मोबाइल फोन Xiaomi CIVI 3 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन चीनी मार्केट में उतारा गया है जो ताकतवर कैमरा, शानदार डिजाईन तथा पावरफुल प्रोसेसर सपोर्ट करता है। नए शाओमी फोन की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

Xiaomi CIVI 3 प्राइस

यह शाओमी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज तथा 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज शामिल है। इन तीनों वेरिएंट्स का प्राइस 2499 yuan, 2699 yuan और 2999 yuan है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 29000 रुपये, 31500 रुपये और 35,000 रुपये के करीब है।

xiaomi-civi-3-price

दो सेल्फी कैमरे

Xiaomi CIVI 3 स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है जिसमें 26एमएम फोकल लेंथ, 2एक्स पोर्ट्रेट क्लास-अप जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेकेंडरी सेंसर 100° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा एंटी-शेक एआई, ईआईएस (ईमेज स्टेबलाइज़ेशन) जैसे फीचर्स से लैस है।

Xiaomi CIVI 3

Xiaomi CIVI 3 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.55″ OLED 120HZ Display
  • 16GB RAM + 1TB Memory
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 32MP Dual Front Camera
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 67W 5,000mAh Battery
  • स्क्रीन – यह शाओमी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग, 1500निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10+ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    प्रोसेसर – फोन एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4एनएम फे​ब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस शाओमी मोबाइल में माली-जी610 जीपीयू मौजूद है।

    कैमरा – फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.77 अपर्चर वाला 50MP IMX800 सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक से लैस है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP IMX355 वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

    बैटरी – पावर बैकअप के लिए Xiaomi CIVI 3 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी को बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो शाओमी सीवी 3 को सिर्फ 38 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर सकती है।

    Key Specs

    Xiaomi Civi 3
    MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z | 12 GBProcessor
    6.55 inches (16.64 cm) Display
    50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
    32 MP + 32 MPSelfie camera
    4500 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors
    Xiaomi Civi 3 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 29,290
    Release Date:26-Oct-2023 (Expected)
    Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY