365 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। आज हम आपको Airtel, Vi और Jio के बेस्ट 12 महीने चलने वाले रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक साल की वैधता के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आइए बिना देर करे जल्द ही आपको 365 दिनों की वैधता वाले बेस्ट Airtel, Vi और Jio रिचार्ज प्लान (Best recharge plans with 365 days validity) की कीमत और बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।
365 दिनों की वैधता वाले बेस्ट एयरटेल रिचार्ज प्लान
- Rs 1,799 Airtel recharge plan
- Rs 2,999 Airtel recharge plan
- Rs 3,359 Airtel recharge plan
- एयरटेल का 1,799 रुपये वाला प्लान: यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल 365 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 SMSes और कुल 24GB 5G डाटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को 3 माह के लिए Apollo 24×7 Circle subscription, FASTag पर Rs 100 कैशबैक, फ्री Hellotunes और Wynk Music का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस मिलता है।
- एयरटेल का 2,999 रुपये वाला प्लान: इस Airtel prepaid recharge plan में ग्राहकों को डेली 2GB इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं, रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग, डेली 100 SMS और 365 days validity मिलती है। इन सबके अलावा प्लान में Wynk Music सब्सक्रिप्शन, Apollo 24×7 Circle, फ्री Airtel Hellotunes और FASTag पर Rs 100 cashback मिलता है।
- एयरटेल का 3,359 रुपये वाला प्लान: Rs 3359 Airtel recharge plan में एक साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी कीमत Rs 499 है। वहीं, रिचार्ज में Amazon Prime Mobile Edition भी दिया जा रहा है। इसके अलावा रिचार्ज में 365 दिनों की वैधता, 2.5GB 5G data और डेली 100 SMS दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में Wynk Music की मेंबरशिप, 3-महीने का Apollo 24×7 सर्कल, और मुफ्त हेलोट्यून्स का लाभ मिलता है।
365 दिनों की वैधता वाले बेस्ट जियो रिचार्ज प्लान
- Rs 2,879 Jio recharge plan
- Rs 2,999 Jio recharge plan
- जियो का 2,879 रुपये वाला प्लान: Rs 2879 Jio prepaid recharge plan के साथ यूजर्स को डेली 2GB 5G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और डेली 100 SMS का लाभ मिलेगा। वहीं, Jio Welcome offer के तहत यूजर्स 1Gbps की डाउनलोड व अपलोड स्पीड पर 5G यूज कर सकेंगे। इसके अलावा प्लान में Jio apps का लाभ मिलेगा।
- जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में ग्राहकों को डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस डेली और JioTV, JioCinema, JioSecurity व JioCloud का फ्री एक्सेस मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी कुछ लिमिटेड समय के लिए प्लान में अलग से 75GB डाटा और 23 दिन की वैघता दे रही है।
365 दिनों की वैधता वाले बेस्ट वीआई रिचार्ज प्लान
- Rs 1,799 Vi recharge plan
- Rs 2,899 Vi recharge plan
- Rs 2,999 Vi recharge plan
- Rs 3,099 Vi recharge plan
- Vi का 1,799 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में Vi subscribers को कुल 24GB data के साथ 3600 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स Vi movies and TV ऐप की मदद से फ्री मूवी और शो देख सकते हैं। इसके अलावा एक बार डाटा समाप्त हो जाने के बाद, डाटा को 50 पैसे/एमबी की दर से चार्ज किया जाएगा।
- Vi का 2,899 रुपये वाला प्लान: इस Vi रिचार्ज प्लान के साथ डेली 100 एसएमएस और 1.5GB डाटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ, 365 दिनों की वैधता दी जा रही है। वहीं, प्लान में मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस, वीकेंड डाटा रोलओवर और बिना किसी एक्सट्रा कीमत के 2GB बैकअप डाटा ऑफर किया जा रहा है। ध्यान रखें कि एक बार इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड सिर्फ 64Kbps तक सीमित हो जाती है।
- Vi का 2,999 रुपये वाला प्लान: इस लिस्ट में अगला 365 दिनों वाला Vi रिचार्ज प्लान 2999 रुपये का है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस और कुल 850GB डाटा मिलता है, जिसका उपयोग बिना लिमिट के किया जा सकता है। Vi इस प्लान में दिए जाने वाले ‘बिंज ऑल नाइट’ बेनिफिट्स के हिस्से के रूप में यूजर्स को हर दिन 12AM से सुबह 6AM तक अनलिमिटेड इंटरनेट सर्फ करने का ऑप्शन मिलता है। वहीं, एडिशनल लाभ के लिए प्लान में वीआई फिल्मों और टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है।
- Vi का 3,099 रुपये वाला प्लान: 3099 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान Vi के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक 365 दिनों की वैधता वाला प्लान है। रिचार्ज में किसी भी ऑपरेटर को 2 जीबी डेली डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, ग्राहकों को एक्सक्लूसिव डिज्नी शो और मूवी, हॉटस्टार ओरिजिनल और कुछ लाइव स्पोर्टिंग इवेंट स्ट्रीम करने के लिए 1 साल का मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इसके अलावा वीआई फिल्में और टीवी एक्सेस भी इसमें दिया जा रहा है। इतना ही नहीं रिचार्ज में ग्राहक हर महीने 2GB बैकअप डाटा का भी लाभ उठा सकते हैं।
Note: ये Airtel, Jio और Vi के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान्स हैं। इन सभी प्लान्स में डाटा सहित अन्य सभी ऐड-ऑन रिचार्ज पैक का सपोर्ट है। इसके अतिरिक्त, Airtel और Jio उपयोगकर्ता देश में 5G प्लान की घोषणा होने तक वार्षिक पैक के साथ 5G सेवाओं लुत्फ लिया जा सकता है।