OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 4 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, साथ में आएगा OnePlus Nord Buds 2

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi
Highlights

  • 4 अप्रैल को इंडिया में वनप्लस का ‘लार्जर दैन लाइफ’ ईवेंट होगा।
  • इस ईवेंट में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन लॉन्च होगा।
  • वनप्लस फोन के साथ ही OnePlus Nord Buds 2 भी पेश होगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 4 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के लॉन्च से पर्दा उठा दिया है। साथ ही इस बात का भी खुलासा कर दिया गया है कि इसी दिन OnePlus के नए ​टीडब्लूएस Nord Buds 2 को भी पेश किया जाएगा। रही बात फोन स्पेसिफिकेशन्स की तो कंपनी ने अब तक कुछ भी नहीं बताया है लेकिन लीक्स के माध्यम से काफी जानकारियां आ चुकी हैं।

Show Full Article

वनप्लस लॉन्च ईवेंट

वनप्लस इंडिया की ओर से बताया गया है कि कंपनी आने वाली 4 अप्रैल को भारत में नए ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसे ‘Larger than life – A OnePlus Nord Launch Event’ का नाम दिया गया है। यह ईवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा जिसके मंच से OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और OnePlus Nord Buds 2 इंडिया में लॉन्च किए जाएंगे। इस लॉन्च को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया ​प्लेटफॉर्म पर लाईव देखा जा सकेगा।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G से जुड़े लीक्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है। यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली हो सकती है। यह भी पढ़ें: 32MP सेल्फी कैमरे वाला फोन सिर्फ 12,499 रुपये में! लॉन्च हुआ Tecno Spark 10 Pro, मिलेगी 16GB RAM की पावर

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ आक्सिजनओएस 13 दिए जाने की उम्मीद है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो यह फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम मैमोरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसके साथ 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस वनप्लस फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Key Specs

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
Qualcomm Snapdragon 695 | 8 GBProcessor
6.72 inches (17.07 cm) Display
108 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z7 Rs. 18,999
85%
realme 10 Pro 5G Rs. 18,999
81%
vivo T2 Rs. 18,999
84%
See All Competitors

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here