OnePlus 11 5G फोन 7 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह फोन का ग्लोबल लॉन्च ईवेंट होगा जिसके मंच से दुनिया के कई देशों में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की एंट्री होगी। लेकिन अब कंपनी ने एक नई अनाउंसमेंट करते हुए सबको चौंका दिया है। ब्रांड ने बताया है कि वह इस नए मोबाइल फोन को सबसे पहले अपनी होम मार्केट चीन में पेश करेगा। नया साल 2023 शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद वनप्लस 11 4 जनवरी को चाइना में लॉन्च हो जाएगा।
OnePlus 11 Launch
वनप्लस 11 स्मार्टफोन पूरी दुनिया में सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा जो 4 जनवरी 2023 को टेक मंच पर एंट्री लेगा। लॉन्च के बाद इस वनप्लस मोबाइल की सेल भी सबसे पहले चाइना में ही शुरू होगी। चाइना लॉन्च के तकरीबन एक महीने बाद OnePlus 11 इंडिया में एंट्री लेगा। 7 फरवरी 2023 को यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इंडिया में आयोजित ईवेंट के जरिय ही यह मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा। यह भी पढ़ें: 5 जनवरी को आ रहा Redmi का यह Note फोन, देखें स्पेसिफिकेशन और बताएं कैसा लगा आपको
OnePlus 11 5G specifications
- 6.7″ QHD+ AMOLED display
- 16GB RAM और 512GB storage
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
- 16MP Selfie Camera
- 50MP + 48MP + 32MP Rear Camera
- 100W fast charging
सामने आई डिटेल्स के मुताबिक वनप्लस 11 5जी फोन 3216 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगी तथा साथ ही इसमें 10बिट कलर आउटपुट देखने को मिलेगा। सर्टिफिकेशन में फोन डायमेंशन 163.1 x 74.1 x 8.53एमएम और वजन 205ग्राम बताया गया है। बता दें कि इस फोन में अलर्ट स्लाईडर भी दिया जाएगा।
OnePlus 11 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जाएगा जो कलरओएस 13 पर काम करेगा। कुछ लीक्स में ऑक्सीजनओएस दिए जाने की बात भी सामने आई है। टेना के अनुसार यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च होगा। सर्टिफिकेशन में इस फोन के 12जीबी रैम और 16जीबी रैम वेरिएंट सामने आए हैं जिनमें 256 जीबी स्टोरेज और 512जीबी स्टोरेज दिखाई गई है।
वनप्लस 11 5जी फोन Hasselblad लेंस से लैस होगा और इस बात की पुष्टि स्वयं कंपनी द्वारा की जा चुकी है। वहीं टेना सर्टिफिकेशन के अनुसार स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं OnePlus 11 5G 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है।
गौरतलब है कि फोन के बैक कैमरा सेटअप में मौजूद ये लेंस 50MP Sony IMX890 सेंसर, 48MP IMX581 सेंसर और 32MP IMX709 सेंसर हो सकते हैं। यह डिटेल पुराने लीक्स में सामने आई थी। टेना सर्टिफिकेशन की ही बात करें तो यहां वनप्लस 11 5जी फोन को 5,000एमएएच डुअल-सेल बैटरी से लैस बताया गया है जिसमें सिंगल-सेल वैल्यू 2,435एमएएच होगी। इसके साथ ही लिस्टिंग में OnePlus 11 5G को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए जाने की बात भी कही गई है।