Samsung Galaxy F04 India Launch
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 स्मार्टफोन 4 जनवरी की दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च होगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस सैमसंग फोन की माइक्रोसाइट लाईव कर दी गई है जिसमें फोन की फोटो शेयर करने के साथ ही इसकी प्राइस रेंज का भी खुलासा कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी। इस पेज पर फोन प्राइस 7,xxx लिखा गया है जिसे लेकर अनुमान है कि यह कीमत 7,499 रुपये होगी।
Samsung Galaxy F04 Specifications
- 6.5″ एचडी+ डिस्प्ले
- RAM Plus फीचर
- डुअल रियर कैमरा
- MediaTek Helio P35 चिपसेट
- 5,000mAh Battery
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 के कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की खुलासा भी फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर हो गया है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी जिसमें तीन किनारें बेजल लेस होंगे तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy F04 एंडरॉयड 12 ओएस पर बना होगा जो मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर पर रन करेगा। यह फोन 2 बार की ओएस अपडेट के साथ आएगा। सैमसंग ने यह भी खुलासा कर दिया है कि कंपनी अपने नए फोन को रैम प्लस फीचर से लैस करके लाएगी। इस फीचर के दमपर गैलेक्सी एफ04 8जीबी रैम पर परफॉर्म कर पाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए04 डुअल रियर कैमरा पर लॉन्च होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन Jade Purple और Opal Green shades कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।