91मोबाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि टेक कंपनी Vivo अपनी ‘वी’ सीरीज़ के तहत नया मोबाइल फोन Vivo V23e 5G लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन बीते दिनों लॉन्च हुए Vivo V23e 4G Smartphone का ही दूसरा वर्ज़न होगा जो 44MP Selfie camera के साथ 23 नवंबर को टेक मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं अब फोन के बाजार में आने से पहले ही वीवो वी32ई 5जी फोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है।
Vivo V23e 5G Phone को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Vivo V2126 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में वीवो फोन एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसमें 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। हो सकता है कि मार्केट में यह फोन एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में एंट्री ले। वहीं प्रोसेसिंग के लिए वीवो वी23ई 5जी 2.40गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिए जाने की भी पुष्टि हुई है। Vivo V23e 5G को 471 सिंगल-कोर और 1551 मल्टी-कोर बेंचमार्किंग स्कोर प्राप्त हुआ है।
Vivo V23e 5G लॉन्च डिटेल
Vivo V23e 5G Phone सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च होगा। आने वाली 23 नवंबर को कंपनी इस फोन से पर्दा उठा देगी। इस दिन यह फोन थाईलैंड में लॉन्च होगा तथा बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। लॉन्च टीज़र में वीवो की ओर से फोन की फोटोज़ शेयर की जा चुकी है जिनमें फोन के लुक और डिजाईन के साथ 44MP Selfie camera दिए जाने का भी खुलासा हो चुका है। वीवो वी23ई 5जी black और blue gradient कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और 5G की पावर के साथ आ रहा Vivo Y76, 23 नवंबर को करेगा धमाकेदार एंट्री
Vivo V23e की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वी23ई 4जी स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 12 पर पेश किया गया यह फोन 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट पर काम करता है। कंपनी की ओर से यह मोबाइल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पर पेश किया गया है।
Vivo V23e में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिय गया है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही सुपर मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस वीवो फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,050एमएएच की बैटरी दी गई है।