इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि पिछले साल में देश में इंटरनेट की खपत कई गुणा बढ़ी है। महानगरों के साथ ही शहरी व ग्रामीण ईलाकों में भी इंटरनेट का यूज़ बढ़ा है। स्मार्टफोन यूजर्स 3जी से आगे बढ़कर 4जी नेटवर्क पर आ गए हैं। लेकिन यह बात आपको चौंकाएगी भी और गर्व भी महसूस कराएगी कि साल 2017 में भारतीयों द्वारा यूज़ किए इंटरनेट का 82 प्रतिशत सिर्फ 4जी नेटवर्क पर यूज़ हुआ है।
नोकिया की वार्षिक स्टडी ‘मोबाईल ब्रांडबैंड इंडेक्स’ में इंडियन इंटरनेट यूजेज़ की रिपोर्ट का शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2017 के कुल मोबाईल डाटा ट्रैफिक में 82 प्रतिशत ट्रैफिक 4जी का था। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में 4जी नेटवर्क और 4जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाले डिवाईस पर का यूज़ पिछले सालों की अपेक्षा 135 प्रतिशत तक अधिक हुआ है।
इसी तरह 3जी डाटा की खपत में पहले की तुलना में 286 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरनेट डाटा का सबसे ज्यादा यूज़ आॅनलाईन वीडियो देखने में हुआ है। कुल डाटा खपत का 65 से 75 प्रतिशत यूज़ भारतीयों ने सिर्फ वीडियो देखने के दौरान किया है।
साल 2017 में देश में यूज़ हुए कुल इंटरनेट डाटा को प्रति व्यक्ति आंका गया तो औसतन देश के 1 नागरिक ने अपने फोन में 1 महीने में 7.4जीबी डाटा का यूज़ किया है। इसी तरह मोबाईल के साथ साथ वाईफाई के यूज़ को भी जोड़ दिया जाए तो रिपोर्ट के अनुसार हर 1 व्यक्ति ने हर महीने 8.8 जीबी डाटा का यूज़ किया है।
98 रुपये में एयरटेल दे रहा है 5जीबी डाटा, 4जी व 3जी दोनों पर होगा यूज़
आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रति व्यक्ति इंटरनेट यूज़ में आज भारत ब्रिटेन, साउथ कोरिया और फ्रांस जैसे विकसित देशों से भी आगे है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गत वर्ष एलटीई सपोर्ट करने वाले डिवाईसेज़ की संख्या 218 मिलियन तक बढ़ गई है, जिनमें वोएलटीई फोन का हिस्सा 74 प्रतिशत रहा है।