NOKIA ब्रांड की ‘जी’ सीरीज़ के तहत हाल ही में दो नोकिया फोन Nokia G100 और Nokia G400 टेक मंच पर लॉन्च हुए है। HMD Global ने कन्ज्यूमर इलेक्ट्रिक शो CES 2022 के मंच से इन मोबाइल फोंस को टेक मंच पर पेश किया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी नोकिया जी सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Nokia G21 नाम के साथ लॉन्च होगा। नोकिया जी21 बाजार में आने से पहले वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Nokia G21
नोकिया जी21 को एक रशियन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां फोन को TA-1418 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। गिज़मोचाइना की खबर के मुताबिक यह नोकिया फोन 20:5 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि यह नोकिया मोबाइल मार्केट में Blue और Dusk कलर में एंट्री लेगा। यह भी पढ़ें : Nokia ने किया कमाल, लॉन्च किए एक साथ दो सस्ते Smartphone, कीमत 7400 रुपये से शुरू
Nokia G21 एंडरॉयड आधारित फोन होगा जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि यह फोन किस चिपसेट पर रन करेगा इस बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वेबसाइट पर नोकिया जी21 को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर मौजूद प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। इसके साथ ही Nokia G21 के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड लेंस दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia G21 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : Motorola ला रही है एक और कम कीमत वाला स्टाईलिश स्मार्टफोन Moto G22, स्पेसिफिकेशन्स भी होगी शानदार
Nokia G21 एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी एलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। पावर बैकअप के लिए इस नोकिया फोन में 5,050एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। बहरहाल नोकिया कब तक अपने इस नए मोबाइल फोन को बाजार में उतारेगी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उम्मीद है कि साल की पहली तिमाही में नोकिया जी21 मार्केट में एंट्री ले लेगा।