Nokia C31 Price
नोकिया सी31 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में पेश किए गए हैं। फोन का बेस वेरिएंट 3GB RAM के साथ 32GB की स्टोरेज के साथ आता है। वहीं बड़ा मॉडल 4GB RAM + 64GB Storage के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के प्राइस की बात करें तो क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये में रखी गई है। यह फोन Charcoal, Cyan और Mint सहित तीन रंगों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी है।
Nokia C31 Specifications
- 6.75 इंच एचडी+ डिस्प्ले
- एंड्रॉयड 12
- Unisoc 9863A1 चिपसेट
- 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर
- 5 मेगापिक्सल फ्रंट
- रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
- 5,050एमएएच बैटरी
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 6.75 इंच की लार्ज एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह फ्लैट स्क्रीन है जिसके तीन किनारे बेजल लैस हैं तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली छोटी नॉच दी गई है। इस फोन का डायमेंशन 169.2 x 78 x 8.6एमएम और वजन 200ग्राम है।
Nokia C31 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो स्टॉक वर्ज़न है और इसमें एड फ्री ओएस एक्सपीरियंस मिलता है। 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में Unisoc 9863A1 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यह नोकिया मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किय गया है। बैक कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया सी31 स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Nokia C31 डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 4जी एलटीई चलाया जा सकता है। यह आईपी52 रेटिड मोबाइल है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए नोकिया सी31 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,050एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।