लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हुआ Infinix Hot 30i, 27 मार्च को होगी इंडिया में एंट्री

Infinix Hot 11
Highlights
  • Infinix Hot 30i गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ है।
  • यह स्मार्टफोन 27 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।
  • लिस्टिंग में 4GB RAM और Spreadtrum चिपसेट सामने आया है।

Infinix Hot 30i 27 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया जा रहा है जो शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यह स्मार्टफोन गूगल प्ले कसोंल पर लिस्ट हो गया है जिससे बाजार में आने से पहले ही इनफिनिक्स हॉट 30आई के कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठ गया है।

Show Full Article

इनफिनिक्स फोन की लिस्टिंग

इनफिनिक्स हॉट 30आई गूगल प्ले कंसोल पर Infinix-X669 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। यहां फोन को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। यह फोन का बेस वेरिएंट हो सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Spreadtrum T606 चिपसेट दिए जाने का खुलासा भी इस लिस्टिंग में हो गया है।

4gb ram smartphone Infinix Hot 30i listed on google play console

गूगल प्ले कंसोल के अनुसार 2 x ARM Cortex-A75 और 6 x ARM Cortex-A55 वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी57 जीपीयू मौजूद रहेगा। लिस्टिंग में इस फोन को एंडरॉयड 12 ओएस से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 720 X 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली वॉटरड्रॉप नॉच दिए जाने की बात भी सामने आई है जो 320डीपीआई सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें: 32MP Selfie कैमरे के साथ Samsung Galaxy A54 5G हुआ लॉन्च, देखें फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स हॉट 30आई की स्पेसिफिकेशन्स

उपर लिस्टिंग में सामने आई डिटेल्स के अलावा कंपनी की ओर से ऑफिशियली टीज़ किया जा चुका है कि Infinix Hot 30i स्मार्टफोन 16जीबी रैम की ताकत से लैस होगा। इसमें 8जीबी इंटरनल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम शामिल रहेगी। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है।

4gb ram smartphone Infinix Hot 30i listed on google play console

लीक्स की बात करें तो Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले ​दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर​ दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार यह फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट कर सकता है।

Key Specs

Infinix Hot 30i
MediaTek Helio G37 | 8 GBProcessor
6.6 inches (16.76 cm) Display
50 MPRear camera
5 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

realme C55 Rs. 10,999
73%
Moto G13 Rs. 16,090
75%
See All Competitors
Infinix Hot 30i Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 9,990
Release Date:27-Mar-2023 (Expected)
Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY