इनफिनिक्स फोन की लिस्टिंग
इनफिनिक्स हॉट 30आई गूगल प्ले कंसोल पर Infinix-X669 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। यहां फोन को 4जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। यह फोन का बेस वेरिएंट हो सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Spreadtrum T606 चिपसेट दिए जाने का खुलासा भी इस लिस्टिंग में हो गया है।
गूगल प्ले कंसोल के अनुसार 2 x ARM Cortex-A75 और 6 x ARM Cortex-A55 वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी57 जीपीयू मौजूद रहेगा। लिस्टिंग में इस फोन को एंडरॉयड 12 ओएस से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 720 X 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली वॉटरड्रॉप नॉच दिए जाने की बात भी सामने आई है जो 320डीपीआई सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें: 32MP Selfie कैमरे के साथ Samsung Galaxy A54 5G हुआ लॉन्च, देखें फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स हॉट 30आई की स्पेसिफिकेशन्स
उपर लिस्टिंग में सामने आई डिटेल्स के अलावा कंपनी की ओर से ऑफिशियली टीज़ किया जा चुका है कि Infinix Hot 30i स्मार्टफोन 16जीबी रैम की ताकत से लैस होगा। इसमें 8जीबी इंटरनल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम शामिल रहेगी। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है।
लीक्स की बात करें तो Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार यह फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट कर सकता है।