Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया डिवाईस Realme X2 लॉन्च किया है। इंडिया में यह ‘रियलमी एक्स’ सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है और Realme X2 के साथ ही रियलमी ब्रांड ने भारतीय मोबाइल बाजार में साल 2019 का अपना 12वां स्मार्टफोन भी पेश कर दिया है। Realme X2 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसकी शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है। Realme X2 आने वाली 20 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। जैसा कि हमनें बताया कि यह फोन Realme X सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स और रियलमी फैन्स को इस डिवाईस से काफी उम्मीदें भी है। नए साल का मौका है और ऐसे में बहुत से लोग नया स्मार्टफोन खरीदने का भी मन बना रहे है। ऐसे में क्या Realme X2 भी एक गुड च्वाइस बन सकता है या नहीं, यह जानने के लिए हमनें Realme X2 के 5 ऐसे फीचर्स निकाले हैं जो इसे एक खास स्मार्टफोन बताते हैं।
1. डिसप्ले व डिजाईन
Realme X2 को कंपनी ने 3डी ग्लॉस डिजाईन पर पेश किया है। फोन के फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी की ओर छोटी सी ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है। Realme ने इसे ‘ड्यूड्रॉप नॉच’ का नाम दिया है। Realme X2 को कंपनी ने ग्लॉस बैक पैनल पर पेश किया जो देखने में ही प्रीमियम अहसास कराता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। Realme X2 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत का है तथा यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की एक और बड़ी खासियत स्क्रीन के नीचे मौजूद इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जो 0.36 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर देता है।
2. कैमरे का कमाल
Realme X2 ब्रांड का तीसरा स्मार्टफोन है जो 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इस फोन में भी Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वालीअल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर करने में सक्षम है। Realme X2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.25 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X2 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3. पावरफुल प्रोसेसर
Realme X2 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.1 पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट सीपीयू परफॉर्मेंस को 35 प्रतिशत तक तथा जीपीयू परफॉर्मेंस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। वहीं एआई परफॉर्मेंस इस चिपसेट के साथ 200 प्रतिशत तक फास्ट काम करती है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है तथा Realme X2 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
4. ताकतवर रैम
Realme X2 को तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ इस डिवाईस में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह वेरिएंट 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के 128 जीबी स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। Realme X2 का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट में सिर्फ 3,000 रुपये का ही अंतर है। बता दें कि Realme X2 LPDDR4X रैम और UFS2.1 हाई स्पीड स्टोरेज सपोर्ट करता है।
5. दमदार बैटरी
Realme X2 को कंपनी की ओर से 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन VOOC flash charge 4.0 तकनीक से लैस 30W चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिये फोन को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Realme X2 स्मार्टफोन 30 मिनट में 67 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है।