Samsung के 5 सबसे सस्ते Keypad Phone, एक बार के चार्ज में 30 दिन तक चलेगी बैटरी

5 cheapest Samsung Mobile Phone in india
Highlights

  • ये फोन उन लोगों के लिए हैं जो टचस्क्रीन Smartphone नहीं चलाना चाहते।
  • ऐसे यूजर जिन्हें Keypad वाले Mobile Phone चलाना ही सहूलियत भरा लगता है।
  • जो लोग फोन का यूज़ सिर्फ कॉल पर बात करने के लिए ही करते हैं।

5जी सर्विस इंडिया में शुरू हो चुकी है। बेशक देश में कितने ही तेजी स्पीड पर इंटरनेट मिलने लगा हो लेकिन अभी भी देश की बड़ी जनसंख्या ऐसी है जो टचस्क्रीन वाले Smartphone नहीं बल्कि बटन वाले मोबाइल (Keypad Mobile Phone) चलाना पसंद करती है। ये मोबाइल यूजर अपने फोन का ज्यादा पैसा खर्च करना पसंद नहीं करते हैं तथा कोशिश करते हैं कि कम से कम कीमत पर अच्छा फोन खरीद लिया जाए। ऐसे ही यूजर्स के लिए आज हम Samsung के 5 सस्ते कीपैड मोबाइल फोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सिर्फ 1,400 रुपये से खरीदा जा सकता है।

5 cheapest Samsung Mobile Phone in india

Samsung Keypad Phone

  • Samsung Guru FM Plus
  • Samsung Guru 1215
  • Samsung Guru 1200
  • Samsung Guru Music 2
  • Samsung Metro 313
  • Samsung Guru FM Plus

    जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह सैमसंग मोबाइल फोन खासतौर पर म्यूजिक का आनंद लेने के लिए बनाया गया है। फोन में 3.5एमएम स्टीरियो ईयरफोन लगाया जा सकता है वहीं साथ ही एफएम रेडियो स्पीकर पर भी सुना जा सकता है। फोन की कलर डिसप्ले के इनरिच टेक्स्ट दिए गए हैं यानि फोन स्क्रीन पर मौजूद हर अक्षर बहुत ही साफ और क्लीयर दिखाई देता है।

    Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
    Samsung Guru FM Plus

    यह सैमसंग फीचर फोन में 800एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे माइक्रो यूएसबी के जरिये चार्ज किया जा सकता है। यही केबल फोन में गाने इत्यादि लोड करने के भी काम आ जाती है। पेटीएम मॉल पर यह ​फोन फिलहाल सिर्फ 1,400 रुपये में मिल रहा है। यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते कीपैड वाले फोन, कीमत 500 रु से भी कम

    Samsung Guru 1215

    यह कीपैड वाला सैमसंग फोन 1,499 रुपये की कीमत पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। मोबाइल में 1.50 इंच की कलर डिसप्ले दी गई है जो टीएफटी पैनल पर बनी है। यह सिंगल सिम फोन है जिसमें 4एमबी रैम मौजूद है। फोन में 800एमएएच बैटरी दी गई है।

    Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
    Samsung Guru 1215

    आपको जानकर हैरानी होगी कि फुल चार्ज में यह मोबाइल फोन 720 घंटे तक चालू रह सकते हैं। आपको हिसाब लगाने की जरूरत नहीं है, हम ही बता देते हैं कि 720 घंटे यानि 30 दिन! मतलब एक बार चार्ज करने के बाद पूरे एक महीने की छुट्टी। यह भी पढ़ें: Sabse Chhota Mobile – माचिस की डिबिया से भी छोटे हैं ये मोबाइल फोन, देखते ही कहेंगे WOW!

    Samsung Guru 1200

    सिर्फ 1,500 रुपये की कीमत पर यह सैमसंग मोबाइल फोन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। शानदार बिल्ड क्वॉलिटी के साथ इस फोन में स्ट्रान्ग कीपैड दी गई है जिसके बीच में नेविगेशन बटन भी मौजूद है। यह फोन 1.52 इंच की कलर डिसप्ले सपोर्ट करता है तो टीएफटी पैनल पर बनी है।

    Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
    Samsung Guru 1200

    इस सैमसंग मोबाइल में 4 एमबी की रैम और 8 एमबी की मैमोरी दी गई है। यह फोन पावरफुल फ्लैश लाईट भी सपोर्ट करता है। वहीं एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह मोबाइल तकरीबन 500 घंटे तक लगातार ऑन रह सकता है। इसे Blue, Black, Gold और White कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: duniya ka sabse mahanga phone – करोड़ों रुपये में हैं इन मोबाइल फोन की कीमतें, यहां देखें लिस्ट

    Guru Music 2

    सस्ते फोन में म्यूजिक का मजा लेना है तो यह मोबाइल बेस्ट है जो सिर्फ 1,999 रुपये प्राइस पर बिक रहा है। इस कीपैड मोबाइल फोन में 2 इंच की कलर स्क्रीन दी गई है जिसके नीचे स्टाईलिश बटन पैनल मौजूद है। सैमसंग गुरू म्यूज़िक 2 में 3,000 गाने सेव किए जा सकते हैं तथा 16जीबी का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

    Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
    Samsung Guru Music 2

    हेडफोन व लीड के साथ ही म्यूजिक का मजा स्पीकर पर भी लिया जा सकता है जो बेहद ही पावरफुल साउंड क्वॉलिटी देते हैं। गाने को प्ले और पॉज करने के लिए अलग से बटन भी दिए गए हैं। यह डुअल सिम फोन है जिसमें एफएम रेडियो, एमपी3 और एमपी4 का लुफ्त उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Android Smartphones में आने वाली आम समस्याएं, जिनके लिए सर्विस सेंटर नहीं, सलाह की जरूरत है!

    Samsung Metro 313

    सैमसंग मैट्रो 313 मोबाइल फोन 2,690 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जो Gold और Black दो रंगों में आता है। इस फोन में 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2 इंच की क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिसप्ले दी गई है जो 65के कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें 2G GSM का यूज़ किया जा सकता है।

    Basic Mobile Phones Samsung keypad feature phone
    Samsung Metro 313

    इस फीचर फोन में 3.5एमएम जैक और ब्लूटूथ भी दी गई है जो एफएम रेडियो, एमपी3 और 3जीपी वीडियो भी सपोर्ट करता है। इस फोन में 1,000एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद है तथा साथ ही 16 जीबी तक का मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

    बेसिक मोबाइल फोन के फायदे

    कीपैड फीचर फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो टच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन चलाने में असमर्थ है तथा फोन में इंटरनेट का यूज़ भी नहीं करते हैं। ये बेसिक मोबाइल फोन घर के ऐसे बड़े बुजुर्गों के भी काफी काम आते हैं जो फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल मिलाने और ​रिसीव करने के लिए ही करते हैं। इसी तरह मेहनत मजदूरी करने वाले भाईयों के लिए ये सस्ते बटन वाले मोबाइल फोन बेहद काम के साबित होते हैं। इन फीचर फोंस को किसी भी नजदीकी मोबाइल की दुकान या रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here