Redmi Note 12 series India Launch Date अनाउंस हो गई है। कंपनी नए साल के शुरुआत में ही इसे पेश करने वाली है। यह फोन 5 जनवरी 2023 को भारत में आएगा। हाल में कंपनी ने चीन में इसे लॉन्च किया था जहां एक साथ Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Explorer Edition को लॉन्च किया गया था वहीं भारत में भी कुछ ऐसी ही आशा है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि तीनों मॉडल आएंगे या सिर्फ एक या दो मॉडल ही दस्तक देंगे। परंतु आशा है कि प्रो और प्रो प्लस तो उपलब्ध होंगे ही। फोन लॉन्च को लेकर शाओमी द्वारा ट्विट किया गया है और साथ ही मीडिया इन्वाइट भी भेज दिए गए हैं।
Greatest ever 𝙧𝙚𝙨𝙤𝙡𝙪𝙩𝙞𝙤𝙣 on a smartphone camera = #RedmiNote12 Pro+ 5G! 🎉
This 𝟐𝟎𝟎𝐌𝐏 camera on the #SuperNote is the only camera you’ll ever need. 😉
P.S. Your 𝟏𝟐:𝟏𝟐 wish is about to come true on 05.01.2023!🤩
Stay tuned: https://t.co/bSN7VljgxA pic.twitter.com/u6wN6jN8M9
— Redmi India (@RedmiIndia) December 12, 2022
Redmi Note 12 Pro+ 5G India Launch
शाओमी इंडिया ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि कंपनी रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। नए साल की शुरूआत में ही 5 जनवरी 2023 को शाओमी बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G इंडिया में लॉन्च होंगे। यह सीरीज़ 𝟐𝟎𝟎𝐌𝐏 Camera के साथ लॉन्च होगी और इसीलिए कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोंस को #SuperNote के साथ प्रोमोट कर रही है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G का कैमरा
रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज़ बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में आने वाली है। लेकिन Redmi Note 12 Pro+ 5G का कैमरा इसकी प्रमुख यूएसपी में से एक है। यह रेडमी मोबाइल 200MP Samsung HPX रियर सेंसर सपोर्ट करता है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। यह 7पी लेंस है जो एएलडी कोटेड है। इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 900निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।