आज स्मार्टफोंस की एडवांस होती तकनीक में बड़ी रैम, ताकतवर प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी शामिल हो चुकी है। फोन जब नया खरीदा जाता है तो बेहद ही स्मूथ चलता है और उसके यूज़ में मजा भी आता है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि खरीदने के कुछ समय बाद मोबाइल फोन गर्म होना शुरू कर देता है और मोबाइल में हीटिंग प्रॉब्लम सामने आने लगती है। बहुत से लोग बताते रहते हैं कि जब फोन गर्म होने लगे तो उसके लिए क्या-क्या करना चाहिए। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब आपका फोन गर्म होने लगे तो कौन-सी ऐसी चीजें हैं तो बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। आगे बताए गए 5 प्वाइंट्स न सिर्फ आपके फोन और उसकी बैटरी को सुरक्षित रखेंगे बल्कि साथ ही स्मार्टफोन यूज़ के लिए भी मददगार साबित होंगे।
अगर फोन गर्म हो रहा है तो कुछ काम है जो बिल्कुल नहीं करने चाहिए
1. ना लगाए मोबाइल कवर
एंडरॉयड स्मार्टफोन हो या फिर एप्पल का आईफोन, अक्सर लोग अपने फोन को खुबसूरत और स्टाईलिश दिखाने के लिए उसपर बड़े ही आर्कषक मोबाइल कवर लगाते हैं। लैंडस्केप, सुपरहीरो से लेकर खुद की फोटो वाले मोबाइल कवर खासे प्रचलित है और लड़कियां तो बिल्ली व खरगोश के नाक-कान वाले कवर भी अपने फोन पर लगाती हैं। लेकिन यहां आपको बता दें कि जब भी आपका मोबाइल फोन गर्म हो रहा हो तो उसपर लगा कवर तुरंत निकाल दें और भूलकर भी उसके नॉर्मल होने तक कवर वापिस न लगाएं।
2. ना करें फोन को चार्ज
फोन का गर्म होना अमूमन कुछ गिनेचुने कामों के दौरान ही सामने आता हैं। अक्सर जब फोन चार्ज हो रहा है तो उस वक्त फोन हो जाता है। ऐसे ही जब मोबाइल में गेम खेल रहे होते हैं तो उस वक्त फोन गर्म हो जाता है। इसी तरह लंबी वीडियो या वॉयस कॉलिंग के दौरान भी कई बाद फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में जब भी फोन गर्म हो तो उस वक्त फोन को कभी भी फोन को चार्ज पर नहीं लगाना चाहिए। बेशक फोन की बैटरी लो हो रखी हो, लेकिन जब तक फोन गर्म है तब तक उसे बिल्कुल भी चार्ज न करें। यह भी पढ़ें : 5 प्वाइंट्स में जानें, एंडरॉयड स्मार्टफोन को कैसे करें फास्ट चार्ज
3. ना रखें उसे पॉकेट के अंदर
मोबाइल फोन ने लोगों को वायरलेस बना दिया है। यानि लैंडलाईन या कंम्प्यूटर की तरह स्मार्टफोन को यूज़ करने के लिए किसी एक जगह पर बैठने की जरूरत नहीं। फोन हर वक्त यूजर के साथ रहता है और इसे रखने की यूनिवर्सल जगह है पैंट की पॉकेट। लेकिन यहां आपको हिदायत देना चाहते हैं कि जब भी आपका फोन गर्म हो रहा हो तो उसे पॉकेट के अंदर न रखें। हो सके तो उसे थोड़ी ठंडी जगह पर रख दें, ज्यादा बेहतर होगा। और प्रिय पाठकों यहां ठंडी जगह से मतलब पंखें की हवा से है। ज्यादा समझदारी दिखाते हुए फ्रिज में न रख देना।
4. ना करें फोन का यूज़
स्मार्टफोन गर्म हो रहा है तो उसका यूज़ बंद कर दें। बैकग्रांउड में रन कर रही सभी ऐप्स को क्लॉज कर दें। ब्लूटूथ या वाईफाई ऑन हो तो उसे डिसेबल कर दें। किसी तरह की कोई फाईल डाउनलोड हो रही है तो उसे कुछ देर के लिए पॉज कर दें। ज्यादा जरूरी न हो तो मोबाइल डाटा भी ऑफ कर दें। कुल मिलाकर जब आपका फोन गर्म हो तो उसका यूज़ तब तक न करें जब तक कि फोन का टेंपरेचर नॉर्मल न हो जाए। यह भी पढ़ें : चुटकी बजाने जितना आसान है स्मार्टफोन का हेडफोन जैक ठीक करना, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
5. न करें बैटरी का इस्तेमाल
कई बाद फोन के गर्म होने के पीछे का कारण उसकी बैटरी भी होती है। बैटरी के कमजोर होने कि स्थिति में भी फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में फोन की बैटरी को जॉंच लेना बेहतर है, और अगर कोई खामी नज़र आती है तो उसे बदल लेना चाहिए। यहां आपको बता दें कि खुद से फोन की बैटरी को निकालने की कोशिश न करें और इसके लिए नज़दीकी मोबाइल सर्विस की ही सहायता लें।