Infinix Note 12i Price
इनफिनिक्स नोट 12आई स्मार्टफोन फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 9,999 रुपये है। Infinix Note 12i की सेल 30 जनवरी से शुरू होगी तथा इस मोबाइल फोन को Force Black, Metaverse Blue और Alpine White कलर में खरीदा जा सकेगा। Jio Exclusive Program के तहत इनफिनिक्स नोट 12आई पर My Jio App में 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
Infinix Note 12i Specifications
इनफिनिक्स नोट 12आई स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। फोन डिस्प्ले के साथ 1000निट्स ब्राइटनेस, 100000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और आई केयर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Infinix Note 12i एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी52 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 3जीबी एक्सपेंडेबल रैम से लैस है जो इसे इंटरनल रैम के साथ मिलकर 7जीबी रैम की ताकत देता है। वहीं बेहतर गेमिंग के लिए इस मोबाइल फोन को 3D 6-लेयर Graphene Cooling System और DarLink 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 12आई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और एक वीजीए लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसे डुअल एलईडी से लैस किया गया है।
Infinix Note 12i 4G फोन है जिसमें डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह मोबाइल फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।