सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy M32 Prime Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 11 हजार रुपये के बजट में 64MP Camera, 6GB RAM, MediaTek Helio G80 चिपसेट और 6,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स देता है। वहीं अब खबर आ रही है कि सैमसंग अब इसी सीरीज़ के तहत एक और नया मोबाइल फोन Samsung Galaxy M23 5G इंडिया में लॉन्च करने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी एम23 5जी फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है जिसके बाद माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में Samsung Galaxy M23 5G phone भारत में लॉन्च हो जाएगा।
Samsung Galaxy M23 5G
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.1 पर बना है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है। यह सैमसंग फोन वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M23 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 210W Fast Charging और 200MP Camera! ऐसी ताकत के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 12 Explorer Edition
Samsung Galaxy M23 5G डुअल सिम फोन है जो इंडिया में 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा वहीं पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी प्राइस 20,000 रुपये के बजट में देखने को मिल सकता है।

Samsung Smartphone
Samsung Galaxy M23 5G के साथ ही कंपनी Samsung Galaxy A04 और Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर सुधांशू ने इस तीनों ही मोबाइल फोंस के सपोर्ट पेज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट किया है। यहां सैमसंग गैलेक्सी एम23 5जी फोन को SM-M236B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है तथा सैमसंग गैलेक्सी ए04 और सैमसंग गैलेक्सी ए04ई SM-A045F/DS तथा SM-A042F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुए हैं।