POCO C55 Price
पोको सी55 इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। फोन की सेल 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगा तथा ब्रिकी के पहले दिन POCO C55 पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन Cool Blue, Power Black और Forest Green कलर में खरीदा जा सकेगा।
POCO C55 Specifications
पोको सी55 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले पर 268पीपीआई, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 70% एनटीएससी रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
POCO C55 एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी52 एमसी2 जीपीयू मौजूद है। यह पोको फोन LPDDR4X RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए पोको सी55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो सेकेंडरी क्यूवीजीए लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है।
POCO C55 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। पोको ने अपने फोन को आईपी52 स्पलैश प्रूफ बनाया है। इस फोन का डायमेंशन 168.76×76.41×8.77एमएम और वज़न 192ग्राम है।