सस्ता फोन POCO C55 हुआ इंडिया में लॉन्च, कम कीमत पर मिलेगी 6GB RAM, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

Highlights
  • POCO C55 में 6.71 इंच की लंबी स्क्रीन दी गई है।
  • यह IP52 रेटिड Splash Proof स्मार्टफोन है।
  • 50MP Camera और 5,000mAh Battery इसकी खूबी है।

पोको ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत करते हुए नया मोबाइल फोन POCO C55 लॉन्च किया है। यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो सिर्फ 9,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। पोको सी55 में 50MP Camera, 6GB RAM, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 5,000mAh Battery जैसे फीचर्स मिलते हैं जिनकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

POCO C55 Price

पोको सी55 इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है और बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। फोन की सेल 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगा तथा ब्रिकी के पहले दिन POCO C55 पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन Cool Blue, Power Black और Forest Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

poco-c55-feature

POCO C55 Specifications

  • 6.71″ HD+ 60Hz Display
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • MediaTek Helio G85
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 10W 5,000mAh Battery
  • पोको सी55 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले पर 268पीपीआई, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 70% एनटीएससी रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    50 mp camera smartphone poco c55 launch in india price specifications sale details

    POCO C55 एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली जी52 एमसी2 जीपीयू मौजूद है। यह पोको फोन LPDDR4X RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ 7999 में लॉन्च हुआ इंडियन स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro, क्या कर पाएगा ‘चीनी कम’? देखें कैसी हैं स्पेसिफिकेशन्स

    फोटोग्राफी के लिए पोको सी55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो सेकेंडरी क्यूवीजीए लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह पोको फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ मिलकर काम करता है।

    50 mp camera smartphone poco c55 launch in india price specifications sale details

    POCO C55 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। पोको ने अपने फोन को आईपी52 स्पलैश प्रूफ बनाया है। इस फोन का डायमेंशन 168.76×76.41×8.77एमएम और वज़न 192ग्राम है।

    Key Specs

    POCO C55
    MediaTek Helio G85 | 4 GBProcessor
    6.71 inches (17.04 cm) Display
    50 MP + 2 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs
    POCO C55 Price
    Rs. 8,999
    Go To Store
    Rs. 9,325
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    Moto E13 Rs. 6,999
    68%
    See All Competitors

    LEAVE A REPLY