Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन चीन में 12 जुलाई को लॉन्च किए जाएगा। यह रियलमी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन GT 2 सीरीज का मैंबर है। Realme GT 2 Master Explorer Edition के लॉन्च से पहले कंपनी कई स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर चुका है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में आई केयर मोड दिया जाएगा। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले के चारों ओर काफी स्लिम बैजल मिलेंगे।
Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग में रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन के बारे में जानकारी मिलती है।
डिजाइन
Realme GT 2 Master Explorer Edition डिजाइन की बात करें तो यह काफी दिलचस्प होगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर के बैक पैनल के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के फोन में सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बाएं ओर वॉल्यूम रॉकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही फोन दाएं ओर पावर बटन दिया जाएगा। हमारा मानना है कि रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा।
Realme GT 2 Master Explorer Edition की कीमत
Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन को चीन में RMB 9,999 (करीब 1.18 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा।
Realme GT 2 Master Explorer Edition स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। रियलमी का यह फोन Android 12-पर आधारित Realme UI 3.0 कस्टम स्किन पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G भारत में 14 जुलाई को होंगे लॉन्च, जानें खूबियां
रियलमी के अपकमिंग GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP टैरिटैरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Realme GT 2 Master Explorer Edition स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 100W/150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।