SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Electronics Sale चल रही है। यह सेल 21 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर मोबाइल फोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में शानदार डील मिल रही है। यहां हम आपको SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
SAMSUNG Galaxy F23 5G ऑफर
SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। सैमसंग के इस फोन में पर SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी सैमसंग के इस फोन मात्र 13,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सेंच करते हैं तो और भी डिस्काउंट ले सकते हैं।
सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। SAMSUNG Galaxy F23 5G स्मार्टफोन का 4GB वेरिएंट 14,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट 15,999 रुपये का है। यह ऑफर सैमसंग के दोनों वेरिएंट में मौजूद है।
SAMSUNG Galaxy F23 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का 1080p डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसके लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी गई है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन में इंबिड किया गया है। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन फ़ोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera और 8GB Ram वाला सस्ता फोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस
Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित One UI 4.1 पर रन करता है। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 50-मेगापिक्सल primary Samsung JN1 सेंसर है, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा।