5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और MediaTek के दमदार प्रोसेसर के साथ OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन लॉन्च, देखें कीमत

OnePlus Ace Racing Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने मीडियाटेक को प्रोसेसर के साथ पेश किया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन का डिजाइन OnePlus 10 Pro मिलता जुलता है। यहां हम आपको OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

OnePlus Ace Racing Edition की कीमत

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत RMB 1,999 (करीब 23,000 रुपये) है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB और तीसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: RMB 2,199 (करीब 25,300 रुपये) और RMB 2,499 (क़रीब 28,700 रुपये) है।

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रे में लॉन्च किया गया है। वनप्लस जल्द ही OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में पेश कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

OnePlus Ace Racing Edition

OnePlus Ace Racing Edition स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह OnePlus 10 Pro की तरह है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया है लेकिन इस फोन में कंपनी ने 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया गया है।

वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.59-इंच का Full-HD+ LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस के इस पोन में पंच होल कटआउट दिया गया है। वनप्लस के फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Ace Racing Edition कैमरा

OnePlus Ace Racing Edition

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Ace Racing Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Apple के सबसे प्रीमियम iPhone 14 Pro Max के लॉन्च से पहले ही वीडियो हुआ लीक, जानें क्या हुए बदलाव

OnePlus Ace Racing Edition

OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस का यह फोन 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है जो कि बॉक्स में दिया गया है। OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित ColorOS पर रन करता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5G in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले 5G टेस्टबेड को किया लॉन्च, बोले – 6G पर भी काम हुआ शुरू

लेटेस्ट वीडियो : कैसी है नई Tata Nexon EV Max 2022

LEAVE A REPLY