oneplus का दमदार बजट स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर सस्ते में मिल रहा है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB तक रैम, 128GB स्टोरेज और 5G का सपोर्ट मिलता है। वनप्लस के इस फोन को फिलहाल अमेजन पर 2500 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। यह शानदार डील OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। जैसा कि हमने बताया वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 33W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। यहां हम आपको OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन पर अमेजन इंडिया पर मिल रहे शानदार डील, ऑफर्स के साथ-साथ इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ऑफर और कीमत
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन अमेजन पर दो वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 19,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है, जिसपर 5 प्रतिशत यानी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में फोन को 18,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
अमेजन पर वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर कई सारे बैंक के ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड (Amex Credit Card) पर 7.5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं Baroda Credit Card के क्रेडिट कार्ड पर भी 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इस फोन को 17499 रुपये की इफैक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ICICI Amazon Pay कार्ड से इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : Upcoming Smartphones : iQOO 11 Series, Neo 7 SE सीरीज और Infinix Hot 20 5G होंगे लॉन्च
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- 6.58-inch FHD+ 120Hz डिस्प्ले
- Snapdragon 695 5G प्रोसेसर
- 6GB/8GB रैम, 128GB स्टोरेज
- 64MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP फ्रंट कैमरा
- 5,000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग
- Android 12-ओएस
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेस रेट 120Hz और रेजलूशन 1920×1080 पिक्सल है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह फोन 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में आता है। स्टोरेज के लिए फोन में128GB का स्पेस दिया गया है। OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban News: VLC मीडिया प्लेयर की तरह होगी BGMI की वापसी, जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनो सेंसर दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर रन करता है।