Realme ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफ़ोन Realme C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C30 स्मार्टफ़ोन कंपनी का एंट्री लेवल का स्टायलिश स्मार्टफ़ोन है, जिसे Unisoc T612 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 8MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है। Realme C30 स्मार्टफ़ोन को कंपनी भारत में पिछले काफ़ी समय से टीज कर रहा है। अब आख़िरकार कंपनी ने Realme C30 स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Realme C30 स्मार्टफ़ोन को भारत में लेक ब्लू, बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यहां हम आपको Realme C30 स्मार्टफ़ोन के क़ीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Realme C30 डिजाइन
Realme C30 स्मार्टफोन को नए वर्टिकल स्ट्रिप डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फ़ोन की मोटाई 8.5mm है। रियलमी के फ़ोन का यह डिज़ाइन यूज़र्स को कंफ़रटेबल फ़ील एक्सपीरियंस ऑफ़र करेगा। इसके साथ ही रियलमी का कहना है कि यह अपने प्राइस सेग्मेंट का सबसे स्लिम और स्लीक स्मार्टफ़ोन है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लेक ब्लू, बैंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Realme C30 स्मार्टफ़ोन में दिए गए वर्टिकल स्ट्रिप डिज़ाइन इस फ़ोन को नया टेक्चर और एलिगेंट लुक ऑफ़र करते हैं।
Realme C30 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
- 5000mAh बैटरी
- 2GB/3GB रैम 32GB स्टोरेज
- 8MP रियर कैमरा
- 5MP सेल्फी कैमरा
- Unisoc T612 प्रोसेसर
- लेक ब्लू, बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक कलर
Realme C30 स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ 1600*720 पिक्सल है। रियलमी के इस स्मार्टफ़ोन में Unisoc T612 का प्रोसेसर दिया गया है, जो कि एंट्री लेवल में बेस्ट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 176,932 है। Realme C30 स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। रियलमी के इस फोन के साथ 10W का चार्जर दिया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 102 घंटे का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करता है। इसके साथ ही Realme C30 स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 45 दिनों का स्टेंडबाई बैटरी ऑफ़र करता है। Realme के इस स्मार्टफ़ोन 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। यह कैमरा 4X डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 5MO का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 11,499 रुपये की स्पेशल प्राइस के साथ आया 7000mAh बैटरी, 11GB रैम वाला Tecno Pova 3, यहां जानें सबकुछ
Realme C30 स्मार्टफ़ोन 2GB और 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन में UFS 2.2 फ्लैश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से लेटेस्ट Realme C30 स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित realme UI R एडिशन पर रन करता है।
Realme C30 कीमत
Realme C30 स्मार्टफ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 2GB + 32GB के साथ 7,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 3GB + 32GB के साथ 8,299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Realme C30 स्मार्टफ़ोन स्मार्टफ़ोन की सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी के वेबसाइट में 27 जून को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी।