Oppo ने अपने बजट स्मार्टफ़ोन Oppo A17K की क़ीमत में कटौती कर दी है। ओप्पो ने इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में 500 रुपये की कटौती की है। इसके साथ ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन पर कंपनी बैंक ऑफ़र भी दे रही है। Oppo A17K स्मार्टफ़ोन की खूबियों की बात करें तो इस में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में दमदार 5000mAh की बैटरी, 13MP कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन को क़ीमत में कटौती के बाद अब दस हज़ार रुपये से कम क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। यहां हम आपको अप्पो के इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत, मिल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo A17K कीमत
Oppo A17K स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट कीमत 10,499 रुपए में लिस्ट था। इस फोन पर कंपनी ने 500 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद से ओप्पो का यह फोन 9,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी कई बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को दस प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। Oppo A17K स्मार्टफ़ोन पर SBI, ICICI, यश बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC बैंक और AU स्मॉल फ़ाइनेंस बैंक के कार्ड पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Oppo A17K स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A17k स्मार्टफोन में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 पिक्सल HD+ है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ ही कैमरा पैनल की बात करें तो फोन के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है, जिसके लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में नाइट, वीडियो, टाइम-लैप्स, पैनोरमा और गूगल लेंस का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फ़ोन ऑटो फ़ोकस सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : BGMI New Version Download : बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का लेटेस्ट वर्जन, नए फीचर्स और अपडेट की पूरी जानकारी
इस फोन के पावर बटन में फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में IPX4 रेटिंग के साथ आया है। इसके साथ ही Oppo A17k स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC दिया गया है। हालांकि फोन लो-रैम कंफीग्रेशन के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile 2.3 Update : नए फीचर्स, मैप, डाउनलोड साइज और रिलीज डेट
Oppo A17k स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, डुअल-सिम स्लॉट, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.3 और हाई-एंड कोडैक जैसे aptX, aptX HD, और LDAC दिया गया है। इस फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।