POCO X4 Pro 5G ऑफर
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लिस्ट है। इस फ़ोन पर 30 प्रतिशत (7000 रुपये) का डिस्काउंट मिल रहा है। पोको के इस फ़ोन को 14,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। बैंक डिस्काउंट की बात करें तो Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन पर 750 रुपये, SBI क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फ़ुल पेमेंट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी पोको के इस स्मार्टफ़ोन को 14,499 रुपये की शुरुआती क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन के अन्य वेरिएंट पर भी ये ऑफ़र मिल रहे हैं। इसके साथ ही पुराना फ़ोन एक्सचेंज करते हुए इस फ़ोन को और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है।
POCO X4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। पोको का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : 3166 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G स्मार्टफ़ोन, जानें ऑफर
POCO X4 Pro 5G specs
- 6.67-inch FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले
- Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 8GB तक RAM, 128GB तक स्टोरेज
- 5,000mAh बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग
- 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फ़ी कैमरा
- Android 11-पर आधारित MIUI 13
POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइ लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन Android 11-पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है। इस फोन में सिक्योर्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।