मोटोरोला ने Moto G42 स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च के बाद अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का भारत में पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला की Moto G-सीरीज का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में पेश किया गया है। मोटोरोला के लेटेस्ट Moto G42 स्मार्टफोन में Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 50MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग, 20W TurboPower चार्जिंग, और स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Moto G42 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Moto G42 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
- 6.4-इंच FHD+ AMOLED पैनल
- Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम My UX यूआई
- Qualcomm Snapdragon 680 SoC
- 64GB स्टोरेज
- 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फ़ी कैमरा
- 5,000mAh बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग
- IP52 रेटिंग
मोटोरोला के Moto G-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G42 में 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस फोन में सेंटर पंच होल कटआउट दिया गया है। मोटो जी42 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है।
Moto G42 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग दी गई है। मोटोरोला के इस फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा शूटर दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के फोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G42 स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस पोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है जो कि Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह फोन – अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज कलर ऑप्शन के साथ आता है। मोटोरोला का यह फोन Android 12 पर रन करता है। इसके साथ ही मोटोरोला का कहना है कि इस फोन को Android 13 का अपडेट और तीन साल तक सिक्योर्टी अपडेट मिलेंगे। यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग का फोन सिर्फ 1034 रुपये में लाएं घर, मिल रहा सबसे तगड़ा ऑफर
Moto G42 की कीमत
Moto G42 स्मार्टफोन को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला के इस फोन की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। मोटोरोला के इस को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। Moto G42 स्मार्टफोन की पहली सेल 11 जुलाई को होगी। पहली सेल के दौरान SBI के क्रेडिट कार्ड पर बायर्स को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही मोटोरोला के इस पर जियो यूजर्स को 2549 रुपये के बिनिफिट्स मिलेंगे।