मुकेश अंबानी की ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Reliance Digital पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर धमाकेदार डील मिल रही है। अगर आप नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का शानदार सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन 5G की ताकत के साथ भी आता है। ऑफर की बात करें तो रिलायंस डिजिटल पर वीवो के इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यहाँ हम आपको Vivo Y75 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही इस फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।
Vivo Y75 5G डील और ऑफ़र
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो के इस फ़ोन की क़ीमत 21,990 रुपये हैं। रिलायंस डिजिटल पर मिल रहे ऑफ़र के तहत इस फ़ोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ अगर आप Mobikwik वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह से वीवो के इस फ़ोन को आप सस्ते में ख़रीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल के इस फ़ोन के किस्तों में भी ख़रीदा जा सकता है। यह फ़ोन 1055.8 रुपये प्रतिमाह की किश्त में ख़रीदा जा सकता है।
Vivo Y75 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
- 8GB रैम, 128GB स्टोरेज
- 50MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फी कैमरा
- 5,000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है जो 5G सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। वीवो के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ें : 108mp camera phone under 20000 : 20 हजार रुपये से कम कीमत वाले 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP (f/1.8 aperture) का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वीवो के इस फोन का रियर कैमरा नाइट मोड, पोर्टेट, पैनो, लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और प्रो फ़ोटोग्राफ़ी मोड़ सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 5G, 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, BEIDOU, GLONASS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।