Realme अपनी बजट कैटगरी वाली C सीरीज के अंदर इस साल कई नए फोन्स को पेश करने की प्लानिंग में लग रही है। हाल ही में Realme C21 नाम के फोन को लेकर जानकारी सामने आई थी। वहीं, सी-सीरीज के एक और फोन Realme C20 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, वियतनाम के एक ऑनलाइन रिटेलर ने रियलमी सी20 के लॉन्च से पहले ही कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया है। इतना ही नहीं लिस्टिंग से आने वाले रियलमी फोन की तस्वीरों में सामने आ गई हैं, जिससे फोन का डिजाइन साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल, कंपनी ने ऑफिशियल तौर फोन से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
डिजाइन
लिस्टिंग में सामने आई तस्वीर के अनुसार रियलमी के इस हैंडसेट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिसप्ले दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस है। फोन के डिसप्ले पर तीनों साइड में काफी कम बेजल्स हैं तो वहीं बॉटम में हल्का मोटो चिन पार्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा रियर पर फोन में स्वायर-शेप सिंगल कैमरा देखा जा सकता है। हैंडसेट में राइट साइड पर वाल्यूम रॉकर और पवर बटन है। इन सबके अलावा फोन Grey और Green कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि फोन जल्द ही भारत सहित अन्य एशियाई बाजारों में लॉन्च हो सकता है। Realme C20 स्पेसिफिकेशन एक प्रमोशनल इमेज के जरिए सामने आए हैं जो ऑनलाइन भी है। दरअसल, वियतनामी रिटेलर FPT Shop ने रियलमी सी20 की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी लीक की है।
इस लीक को सबसे पहले Playfuldroid ने सार्वजनिक किया। वहीं, पिछले महीने इस फोन को थाइलैंड की नैशनल ब्रॉडकास्टिंग ऐंड टेलिकम्युनिकेशंस कमीशन (NBTC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।
कीमत
रियलमी सी20 को FPT Shop पर 2,690,000 VND (करीब 8, 600 रुपए) में लिस्ट किया गया है। फोन का सिर्फ 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट ही ऑनलाइन लिस्ट देखा गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के अनुसार, Realme C20 में 6.5 इंच का HD + डिसप्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिसप्ले में 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर होगी। फोन में IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ मीडियाटेक Helio G35 SoC होगा। इसके अलावा हैंडसेट में 2GB LPDDR4x रैम और 32GB स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरों डिपार्टमेंट की बात करें तो Realme C20 में 8MP का सिंगल सेंसर और एलईडी फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की तरफ 5MP का स्नैपर दिया गया है। वहीं, हैंडसेट 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर के तौर पर फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा यह Android 10 OS पर Realme UI कस्टम स्किन के साथ कार्य करेगा।