अगर आप एक नए और सस्ते Electric Scooter को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। इस खबर में हम आपको इस समय भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheapest electric scooter in India) की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम आपको बताने वाले कि कैसे सिर्फ 4,664 रुपए देकर Electric Scooter को खरीद सकते हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में हम हीरो इलेक्ट्रिक फ्लेश LX VRLA की बात कर रहे हैं। यह इंडिया कि उस कंपनी (Hero Electric) का ई-स्कूटर है जो सबसे ज्यादा इलेक्ट्रि टू-व्हीलर्स इंडिया में सेल कर रही है। आइए आगे इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सभी स्पेसिफिकेशन्स, ईएमआई प्लान और कीमत के बारे में जानते हैं सबकुछ।
Hero Electric Flash LX VRLA Electric Scooter
यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बाजार में बिकने वाले सबसे सस्ते स्कूटर्स (Cheapest electric scooter in India) में से एक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 50000 रुपए से भी कम यानि सिर्फ 46,640 रुपए है। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक फ्लेश LX VRLA इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन में आता है। इनमें रेड और सिल्वर कलर शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: सुपर लुक के साथ आ रहा Bajaj का दूसरा Electric Scooter, लॉन्च से पहले यहां जानें इसकी खूबियां
5,000 रुपए देकर खरीदें ई-स्कूटर
अगर आप Hero Electric Flash LX VRLA खरीदना चाहते हैं, तो इसे आसान किस्तों पर खरीदा जा सकता है। Hero Electric साइट ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं आपको कम से कम 5000 रुपए डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके बाद के बची कीमत पर आपको लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 2 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट होगा। इसके बाद आपको अगले 2 साल तक के लिए हर महीने 1,883 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। हालांकि, डाउन पेमेंट, ईएमआई और लोन दर सभी बैंक की अलग-अलग होती हैं।
इन शहरों में खरीद सकते हैं Hero Electric Flash LX VRLA
Hero Electric Flash LX VRLA Electric Scooter को फिलहाल कंपनी Andhra Pradesh, Bihar, Assam, Chandigarh, Chhattisgarh, Delhi/NCR, Haryana, Gujarat, Jammu and Kashmir, Kerala, Jharkhand, karnataka, West bengal, Ladakh, Madhya pradesh, Manipur, Rajasthan, Tamil Nadu, Punjab, Uttar pradesh, Uttarakhand और Telangana में सेल कर रही है। इसे भी पढ़ें: लंबी रेंज के साथ इंडिया आ रहे ये 4 दमदार Electric Scooters, लेटेस्ट टेक्नॉलजी से होंगे लैस
होल्ड पर प्री-बुकिंग
कंपनी की साइट के अनुसार फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, कंपनी का कहना है कि जल्द इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू की जाएगी। हालांकि, किसी डेट को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
लेटेस्ट वीडियो
Hero Electric Flash LX VRLA की रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं इस ई-स्कूटर की रेंज की तो कंपनी का दावा है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लेश LX VRLA फुल सिंगल चार्ज पर 50 किलोमीटर का रेंज देगी। साथ ही इसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगेगा। इसमें पावर के लिए 48V / 20Ah की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लेश LX VRLA इलेक्ट्रिक स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।