Realme Narzo 50 5G सीरीज स्मार्टफोन इस हफ्ते भारत में लॉन्च होना है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 18 मई को लॉन्च होना है। रियलमी की नारजो 50 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 18 मई को लॉन्च होने हैं। Realme ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Realme Narzo 50 Pro 5G समार्टफोन को मीडियाटेक Dimensity 920 5G प्रोसेसरके साथ पेश किया गया है। रियलमी के लॉन्च इवेंट से पहले हम आपको Realme Narzo 50 pro 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे हैं।
Realme Narzo 50 5G सीरीज : लॉन्च इवेंट
चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन कंपनी रियलमी Realme Narzo 50 5G सीरीज के स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन इवेंट में आयोजित करने वाला है। रियलमी का ये स्मार्टफ़ोन 18 मई को दोपहर 12:30 PM बजे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट और Youtube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
Realme Narzo 50 Pro 5G : स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को लेकर सामने आए लीक रिपोर्ट्स की माने तो रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन 6.4-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के लैंडिंग पेज पर कंपनी ने कंफर्म किया है कि फ़ोन 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन की डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 निट्स, टंच सैंपलिंग रेट 360Hz का है। इसके साथ ही फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
रियलमी ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफ़ोन Narzo सीरीज़ का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन होगा। इसके साथ ही फ़ोन में फ़्रंट कैमरा से लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दी जाएगी। यानी रियलमी के इस फ़ोन में आपको पंच होल डिस्प्ले नहीं मिलेगा।
Realme Narzo 50 Pro 5G : प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा
Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 920 प्रोसेसर दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट में चार ARM Cortex A78 CPU दिए गए हैं, जिन्हें 2.5GHz पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ ही चार Cortex A55 कोर दिए गए हैं, जिनकी स्पीड को 2GHz पर क्लॉक किया गया है। रियलमी का यह फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। मीडियाटेक के Dimensity 920 SoC को इससे पहले Realme 9 Pro+ मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में देखा जा चुका है।
Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। रियलमी के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रियलमी नारजो 50 प्रो 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 2MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में रैम और स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो यह फ़ोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme Narzo 50 Pro 5G : कीमत
Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफ़ोन की क़ीमत की बात करें तो फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। अटकलें लगाई जा रही है कि रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन 20 हज़ार रुपये से 22 हज़ार रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा रियलमी 18 मई को इस स्मार्टफ़ोन को किस क़ीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च करती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें
लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स