50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाले फोन का प्राइस हुआ 2,000 रुपये कम, जानें नया दाम

Highlights
  • Tecno Pova 3 को इस साल जून में लॉन्च किया गया था।
  • प्राइस कट के बाद फोन की कीमत 11,999 रुपये से कम होकर 9,999 रुपये हो गई है।
  • फोन में 50MP Triple rear camera दिया गया है।

फोन निर्माता कंपनी Tecno ने इस साल जून में अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने बजट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 3 को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। वहीं, 6 महीने के लॉन्च से पहले ही अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में पूरे 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। टेक्नो से इस बात का ऐलान ऑफिशियल तौर पर ट्विटर पर किया है। आइए आगे जानते हैं कि प्राइस कट के बाद फोन की कीमत क्या होगी और इसमें 7,000एमएएच बैटरी, 50एमपी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ कौन-कौन से स्पेसिफिकेशन्स होंगे। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Show Full Article

Tecno Pova 3 New Price

कंपनी ने इस टेक्नो मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। इस डिवाइस का प्राइस पहले 11,999 रुपये थी। लेकिन, अब प्राइस में 2,000 रुपये की कीमत की कटौती कर दी गै। इसके बाद अब ग्राहकों को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

pova-3

Tecno Mobile फोन को नए प्राइस के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। ग्राहक इस हैंडसेट को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Tecno Pova 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल और रिफ़्रेश रेट 90Hz है।
  • इसके अलावा टेक्नो के इस फ़ोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है। इसके साथ ही फ़ोन में ग्राफ़िक्स सपोर्ट के लिए ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है।
  • टेक्नो के फ़ोन में 6GB LPDDR4x RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। यानी ये फोन 11GB रैम (6GB+5GB) की पावर के साथ आता है।
  • Tecno Pova 3 में 50MP और 2MP के साथ एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
  • Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्विटी के लिए Dual SIM, 3.5mm ऑडियो जैक, FM Radio, Stereo स्पीकर है।

Key Specs

Tecno Pova 3
MediaTek Helio G88 | 4 GBProcessor
6.9 inches (17.53 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
7000 mAh Battery
See Full Specs
Tecno Pova 3 Price
Rs. 10,299
Go To Store
Rs. 10,998
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Tecno Pova 4 Rs. 11,999
79%
Moto G42 Rs. 10,990
82%
See All Competitors

Tecno Pova 3 Video

LEAVE A REPLY