Vivo इन दिनों अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Vivo X90 सीरीज के लॉन्च की तैयारी में व्यस्त हैं। वीवो की एक्स 90 सीरीज़ को कंमनी इस माह के 22 तारीख को चीन में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज़ के तीन स्मार्टफ़ोन – Vivo X90, Vivo X90 Pro, और Vivo X90 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च होने हैं। लॉन्च से पहले वीवो कंफर्म कर चुका है कि इस फ्लैगशिप सीरीज का स्टेंडर्ड वरिएंट और Pro वेरिएंट स्मार्टफोन को वह मीडियाटेक के Dimensity 9200 SoC के साथ पेश करेगा। संभव है कि इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X90 Pro+ को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
प्रोसेसर के साथ साथ ही वीवो ने अपकमिंग X90 सीरीज के कैमरा सेंसर कंफर्म करते हुए बताया है कि इसमें 50MP Sony IMX758 कैमरा दिया जाएगा। Vivo ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कैमरा सेंसर को लेकर जानकारी दी है। X90 सीरीज के एक मॉडल में क्वाड कैमरा सेटप भी मिलेगा। इस कैमरा सेटअप के ऊपर दाईं ओर पेरिस्कोप कैमरा सेंसर दिया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह कौन सा मॉडल है। संभव है कि यह X90 Pro+ हो सकता है। इसमें कुछ कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी प्रिंट है जो कि कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश के नीचे पढ़ने को मिलते हैं।
यह कैमरा सेटअप ZEISS एल्गोरिद्म सपोर्ट और T* स्टिंग के साथ आता है। Vivo X90 सीरीज में V2 चिप भी देखने को मिलती है। Vivo X90 सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX989 वाइड-एंगल लेंस, 48MP Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 50MP IMX758 डेप्थ लेंस और 64MP OmniVision OV64B टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 6.78-इंच का Samsung AMOLED E6 कर्व डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वीवो के इस फोन में 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज और 12GB तक का LPDDR5x RAM. A 4,700mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।