Motorola ने अपने नए मिड रेंज 5G स्मार्टफोन Moto G52j को चुपके से लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है। Moto G52j 5G स्मार्टफोन के मेजर हाइलाइट्स की बात करें तो यह IP68 रेटिंग डस्टप्रूव और वाटर-रेजिस्टेंट डिवाइस है। इसके साथ ही मोटोरोला का यह स्मार्टफोन दमदार 5000mAh बैटरी, 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा, शानदार 120Hz डिस्प्ले और क्वालकॉम के Snapdragon 6-सीरीज 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको मोटोरोला के लेटेस्ट Moto G52j 5G स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Moto G52j 5G स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Moto G52j स्मार्टफोन को 6.8-इंच का LCD पैनल दिया गया है। इसका रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2460 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। मोटोरोला के इस फोन के डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस पोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8-मेगापिक्सल सुपरवाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन 60fps तक में 1080p का वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके साथ ही फोन में 120fps HD स्लो-मोशन वीडियो का भी सपोर्ट दिया गया है।
Moto G52j स्मार्टफोन स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी ने 6 GB की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W टर्बो पावर चार्ज का सपोर्ट दिया है। मोटोरोला का यह फ़ोन Android 11 OS पर आधारित My UX पर रन करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में नैनो-SIM / e-SIM, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, NFC, GPS, और USB-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेश्न
Moto G52j 5G कीमत
Moto G52j स्मार्टफोन को जापान में JPY 39,800 (करीब 24,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। मोटोरोला का यह फोन दो कलर ऑप्शन – इंक ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। फ़िलहाल मोटोरोला ने Moto G52j 5G स्मार्टफ़ोन को जापान के अलावा दूसरे देशों में लॉन्च किए जाने को लेकर कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।यह भी पढ़ें : 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्ज के साथ सस्ता Realme Narzo 50 5G लॉन्च, Samsung और Xiaomi की मार्केट होगी खराब!