सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया मोबाइल फोन Infinix Hot 20 4G लॉन्च किया है। कंपनी की Hot 20 series में Infinix Hot 20 5G, Infinix Hot 20s और Infinix Hot 20i लॉन्च किए जाने के बाद यह सीरीज़ का चौथा स्मार्टफोन है जिसके टेक मंच पर एंट्री ली है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह इनफिनिक्स हॉट 20 4जी फोन है जो 10 हजार की रेंज में लॉन्च हुआ है तथा 50MP Camera, 6GB RAM, MediaTek Helio G85 chipset और 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।
Infinix Hot 20 Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
Infinix Hot 20 को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो एक्सओएस 10.6 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस इनफिनिक्स मोबाइल में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। टेक मार्केट में यह फोन 4जीबी रैम व 6 जीबी रैम के दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जो 5जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट करता है। ये वेरिएंट्स 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एक एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
Infinix Hot 20 price
इनफिनिक्स हॉट 20 थाईलैंड में लॉन्च हुआ है जहां फोन ने दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम वाले इनफिनिक्स हॉट 20 का दाम THB 4,799 (तकरीबन 10,300 रुपये) है तथा बड़ा 6GB RAM Infinix Hot 20 THB 5,399 (तकरीबन 11,600 रुपये) में लॉन्च हुआ है। इस फोन ने Sonic Black, Legend White, Tempo Blue और Fantasy Purple कलर में मार्केट में एंट्री ली है।