इनफिनिक्स हॉट 30आई का प्राइस
Infinix Hot 30i 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो आने वाली 3 अप्रैल से इंडिया में सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर बिकेगा। इस प्राइस सेग्मेंट में अन्य कोई भी ब्रांड 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ 16जीबी रैम की पावर नहीं देता है। रियलमी के पास इस रेंज में realme C33 तथा रेडमी के पास Redmi 10A और Redmi 9i Sport मोबाइल फोन है और इनफिनिक्स हॉट 30आई इन्हें तगड़ी टक्कर देता है।
इनफिनिक्स हॉट 30आई की स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 30i को 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर ‘यू’ वाला नॉच मौजूद है।
इनफिनिक्स हॉट 30आई एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 12 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हीलियो जी37 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इसे 16जीबी रैम पर पावर प्रदान करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ फ्रंट फ्लैश भी दी गई है।
Infinix Hot 30i पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में डुअल सिम, 4जी एलटीई, 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के देखते हुए यह इनफिनिक्स मोबाइल इस बजट के रियलमी व रेडमी फोन पर भारी पड़ता है। वहीं हॉट 30आई में दी गई वचुर्अल रैम पावर इसे काफी आगे ले जाती है।