सिर्फ 8999 में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 16GB RAM पावर वाला Infinix Hot 30i, Realme और Redmi को देगा टक्कर?

50MP Camera phone infinix hot 30i launched in india know price specifications sale offer
Highlights

  • Infinix Hot 30i 8GB+8GB RAM सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में 50MP Camera दिया गया है।
  • इनफिनिक्स हॉट 30आई सस्ते Realme और Redmi स्मार्टफोंस को चुनौती देता है।

Infinix Hot 30i आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह एक लो बजट मोबाइल है जिसने कम कीमत पर भारतीय बाजार में एंट्री ली है। यह स्मार्टफोन 50MP Camera, 16GB RAM (8GB RAM+8GB RAM), MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस है। इस प्राइस सेग्मेंट में इनफिनिक्स हॉट 30आई Realme और Redmi के सस्ते स्मार्टफोंस को चुनौती देता है। आगे आप Hot 30i प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

इनफिनिक्स हॉट 30आई का प्राइस

Infinix Hot 30i 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो आने वाली 3 अप्रैल से इंडिया में सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर बिकेगा। इस प्राइस सेग्मेंट में अन्य कोई भी ब्रांड 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ 16जीबी रैम की पावर नहीं देता है। रियलमी के पास इस रेंज में realme C33 तथा रेडमी के पास Redmi 10A और Redmi 9i Sport मोबाइल फोन है और इनफिनिक्स हॉट 30आई इन्हें तगड़ी टक्कर देता है।

50MP Camera phone infinix hot 30i launched in india know price specifications sale offer

इनफिनिक्स हॉट 30आई की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ HD+ 90Hz Display
  • MediaTek Helio G37
  • 8GB RAM+8GB RAM = 16GB RAM
  • 50MP Dual AI Camera
  • 10W 5,000mAh Battery
  • Infinix Hot 30i को 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर ‘यू’ वाला नॉच मौजूद है।

    infinix-hot-30i-specs

    इनफिनिक्स हॉट 30आई एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 12 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक ही​लियो जी37 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इसे 16जीबी रैम पर पावर प्रदान करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।

    फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ फ्रंट फ्लैश भी दी गई है।

    50MP Camera phone infinix hot 30i launched in india know price specifications sale offer

    Infinix Hot 30i पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में डुअल सिम, 4जी एलटीई, 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के देखते हुए यह इनफिनिक्स मोबाइल इस बजट के रियलमी व रेडमी फोन पर भारी पड़ता है। वहीं हॉट 30आई में दी गई वचुर्अल रैम पावर इसे काफी आगे ले जाती है।

    Key Specs

    Infinix Hot 30i
    MediaTek Helio G37 | 8 GBProcessor
    6.6 inches (16.76 cm) Display
    50 MP + 0.08 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    realme C55 Rs. 10,999
    73%
    POCO C55 Rs. 7,999
    73%
    Moto G13 Rs. 9,499
    75%
    Xiaomi Redmi 12C Rs. 8,799
    73%
    See All Competitors

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here