Infinix ZERO 5G 2023 Launch: इनफिनिक्स कंपनी ने आज टेक मंच पर अपने 5जी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। कंपनी ने नया स्मार्टफोन Infinix ZERO 5G 2023 लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन 50MP Camera, 8GB RAM, MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट, 33W Fast Charging और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। आगे इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स दी गई है।
Infinix ZERO 5G 2023 Specifications
इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 स्मार्टफोन 6.78 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन पर काम करती है। यह पंच-होल स्टाईल स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। यह फोन की थिकनेस 8.9एमएम है तथा वज़न 201 ग्राम है।
Infinix ZERO 5G 2023 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर रन करता है। यह इनफिनिक्स फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 5 जीबी रैम एक्सपेंशन तकनीक के साथ काम करता है। जरूरत पड़ने पर यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 13जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। इस फोन में 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix ZERO 5G 2023 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Infinix ZERO 5G 2023 डुअल सिम फोन है जो 5जी और 4जी दोनों पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 मोबाइल फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
Infinix ZERO 5G 2023 Price
इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी 2023 स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोेरेज सपोर्ट करता है। कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही Infinix ZERO 5G 2023 प्राइस व सेल डिटेल्स अनाउंस हो जाएंगी। यह स्मार्टफोन Pearl White, Coral Orange और Submariner Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।