Motorola अपनी ‘जी’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Moto G13 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। चर्चा है कि यह मोबाइल फोन 5G और 4G दो मॉडल्स में लॉन्च किया जाएगा तथा इनमें से सिर्फ मोटो जी13 4जी फोन भारतीय बाजार में बिकेगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन लॉन्च या फीचर्स से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन नए लीक में इस मोटोरोला मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इसकी फोटोज़ भी सामने आ गई है।
Moto G13 डिजाईन
- पंच-होल स्टाईल
- फ्लेट ऐज स्क्रीन
- डुअल रियर कैमरा
- बैक मोटोरोला लोगो
सीधे मोटो जी13 के लुक व डिजाईन की चर्चा करें तो यह स्मार्टफोन पंच-होल स्टाईल वाली स्क्रीन पर लॉन्च होगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होगी स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड है। फोन डिस्प्ले के लिए तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन राईड साईड पर लगे हैं।
Moto G13 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। इसमें दो लार्ज शेप लेंस वर्टिकली फिट हैं जिनके साईड में एलईडी लाईट लगी है व सेंसर डिटेल लिखी है। फोटो में 50MP लेंस लिखा भी साफ नज़र आ रहा है। बैक पैनल पर Motorola लोगो भी लगा है लेकिन यह फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है या नहीं यह क्लियर नहीं हो पाया है। फोन के लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है।
Moto G13 की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.5-इंच एचडी+ डिस्प्ले
- 4जीबी रैम से लेकर 12जीबी रैम
- 50एमपी डुअल रियर कैमरा
- 5,000एमएएच बैटरी
मोटोरोला मोटो जी13 से जुड़े लीक्स व सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.5-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में एलसीडी पैनल पर स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल में बनी होगी। इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। हालांकि मोटो जी13 5जी फोन में चिपसेट कौन-सा होगा, यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।
Moto G13 4G फोन को 4 GB RAM + 64 GB storage तथा 4 GB RAM + 128 GB storage के साथ लॉन्च किए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसी तरह Moto G13 5G फोन को लेकर कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। यह फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट हो सकता है।
Moto G13 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल हो सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी13 5जी फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है।