Moto G73 5G Price
मोटो जी73 5जी फोन सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में आया है जो बाद में अन्य देशों में उपलब्ध होगा। इस फोन को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Moto G73 5G का प्राइस €300 यूरो है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 26,500 रुपये के करीब है। मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Lucent White और Midnight Blue कलर में लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें: Exclusive – Vivo Y56 और Vivo Y100 इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी
Moto G73 5G Specifications
मोटो जी73 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन पंच-होल स्टाईल पर बनी है जिसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 405पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिलते है। इस फोन का डायमेंशन 161.42 x 73.84 x 8.29एमएम और वजन 181ग्राम है।
Moto G73 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक डिमेनसिटी 930 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मौजूद है। यह फोन 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी73 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Motorola Moto G73 5G फोन में 12 5जी बैंड सपोर्ट दिए गए हैं तथा साथ ही इस मोबाइल में 4जी नेटवर्क भी चलाया जा सकता है। एनएफसी, 3.5एमएम जैक और डॉल्बी एटमॉस इसके शानदार फीचर्स में से एक हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पवार बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।