नोकिया ने पिछले महीने सितबंर में आयोजित हुए IFA 2022 ईवेंट में तीन स्मार्टफोन Nokia C31, Nokia X30 5G और Nokia G60 5G पेश किए थे। तीनों नोकिया फोन अलग अलग बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स सपोर्ट करते हैं। इन्हीं में से एक नोकिया जी60 5जी फोन बेहद जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये Nokia G60 5G India Launch की जानकारी दे दी है और वेबसाइट पर भी फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है। आने वाले दिनों में यह नोकिया मोबाइल 120Hz Display, 50MP Camera, 6GB RAM और Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च हो जाएगा।
Nokia G60 5G India Launch
नोकिया जी60 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाईव किया जा चुका है जहां फोन की फुल डिटेल मौजूद है। फिलहाल नोकिया इंडिया वेबसाइट पर Nokia G60 5G फोन 6GB RAM + 128GB Storage के सिंगल वेरिएंट में ही लिस्ट किया गया है जो Ice और Black कलर में मौजूद है। आने वाले कुछ ही दिनों में यह नोकिया स्मार्टफोन भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा तथा नवंबर में नोकिया जी60 5जी फोन की सेल भी शुरू हो जाएगी।
Be ready for tomorrow with a 120Hz refresh rate, a 50MP triple AI camera, high-speed 5G connectivity and years of hardware and software support on the new Nokia G60 5G.
Pre-booking with exclusive offers, coming soon.#NokiaG605G #TomorrowisHere #Nokiaphones #LoveTrustKeep pic.twitter.com/pgrEe2IqqM
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) October 28, 2022
Nokia G60 5G Specifications
नोकिया जी60 5जी फोन को 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Nokia G60 5G Phone ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एक डेफ्थ सेंसर के साथ काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Nokia G60 5G इको फ्रेंडली मैटेरियल से बना है। वहीं कंपनी ने अपने मोबाइल को आईपी52 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे वॉटर व डस्ट पू्रफ रखता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है।