Realme 10 प्रोडक्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है। इस पेज पर फोन की टीज़र वीडियो शेयर की गई है। इस 32 सेकेंड की वीडियो में फोन की लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया गया है कि कंपनी अपनी नंबर सीरीज़ का नया मोबाइल फोन भारत में लाने जा रही है। कंपनी ने इस बात को भी अभी पर्दे में रखा है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले Realme 10 4G होगा या फिर 5G मॉडल। अतिरिक्त जानकारी के लिए कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार करना होगा।
Realme 10 Specifications
- 6.5′ FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले
- 8GB RAM + 8GB RAM
- MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
- 50MP Dual Rear कैमरा
- 16MP Selfie Camera
- 33W 5,000mAh Battery
रियलमी 10 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती। रियलमी 10 डिस्प्ले 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
Realme 10 एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है तथा रियलमी वन यूआई के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 8जीबी की रैम पर लॉन्च हुआ है जो 8 जीबी डायनामिक रैम भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन को 16 जीबी रैम पावर प्राप्त होती है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 10 में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Realme 10 Series
रियलमी 10 सीरीज़ की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में अभी तक पांच स्मार्टफोन इसके तहत पेश किए जा चुके हैं। ये रियलमी मोबाइल फोन Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10s, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 5G नाम के साथ लॉन्च हुए हैं। रियलमी 10 प्रो और प्रो+ मॉडल भारतीय बाजार में एंट्री ले चुके हैं और अब रियलमी 10 सेग्मेंट के लॉन्च का इंतजार हो रहा है। उम्मीद है कि कंपनी बचे हुए तीनों फोन इंडिया में पेश कर देगी।