50MP Camera और 5,000mAh Battery के साथ Realme 10T 5G थाईलैंड में हुआ लॉन्च

50MP Camera phone realme 10t 5g launched know price and specifications
Highlights

  • Realme 10T 5G थाईलैंड में लॉन्च हुआ है।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 810 पर काम करता है।
  • रियलमी 10टी 5जी फोन में 8GB Dynamic RAM दी गई है।

Realme 10T 5G फोन थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। यह इस सीरीज़ में जोड़ा गया छठा मोबाइल है। इससे पहले realme 10, realme 10 Pro 5G, realme 10 Pro+ 5G और realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition भारत में लॉन्च हो चुके हैं तथा realme 10s चाइना में उतारा जा चुका है। MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर पेश हुए नए रियलमी 10टी 5जी फोन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

रियलमी 10टी 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ FHD+ 90Hz Display
  • 8GB Dynamic RAM
  • MediaTek Dimensity 810
  • 50MP Triple Camera
  • 8MP Selfie Sensor
  • 18W 5,000mAh Battery
  • Realme 10T 5G फोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह डिस्प्ले 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 400निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस है।

    realme-10t-5g-specs

    रियलमी 10टी 5जी एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह फोन 8जीबी डायनॉमिक रैम सपोर्ट करता है जो इसे 16जीबी रैम की ताकत देती है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

    50MP Camera phone realme 10t 5g launched know price and specifications

    फोटोग्राफी के लिए ​Realme 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    realme-10t-5g

    रियलमी 10टी 5जी फोन पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here