Realme ने आज टेक मंच अपनी ‘रियलमी 9 सीरीज़’ में एक और नया मोबाइल फोन जोड़ते हुए Realme 9i लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी फोन फिलहाल कंपनी की ओर से वियतनाम में पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में इंडिया सहित विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। रियलमी 9आई Snapdragon 680 चिपसेट, 6GB RAM, 50MP Camera और 33W fast charging वाली 5,000mAh battery सपोर्ट करता है। आगे Realme 9i के प्राइस, फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल दी गई है।
Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 9आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एक पंच-होल डिसप्ले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह रियलमी फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। Realme 9i 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 5 जीबी की एडिशन वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह रियलमी फोन 11जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल की ब्लैक एंड व्हाईड सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme 9i का प्राइस
रियलमी 9आई स्मार्टफोन वियतनाम में एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को VND 6,490,000 में बाजार में उतारा गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। वियतनाम में रियलमी 9आई को Black और Blue कलर में लॉन्च किया गया है जो उम्मीद है कि जल्द ही इंडिया में भी एंट्री लेगा।