Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने एक नया लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी ‘सी’ सीरीज का विस्तार करते हुए Redmi 12C मोबाइल फोन चीन में पेश कर दिया है। यह कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन 50MP Camera, 6GB RAM, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। आगे इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दी गई है।
Redmi 12C Specifications
- 6.71 इंच डिस्प्ले
- 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
- मीडियाटेक हीलियो जी85
- 50एमपी डुअल कैमरा
- 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी
रेडमी 12सी स्मार्टफोन 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 68.76×76.41×8.77एमएम और 192ग्राम है। फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है।
Redmi 12C एंडरॉयड ओएस आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी52 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Redmi 12C Price
रेडमी 12सी स्मार्टफोन चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 699 युआन यानी 8,300 रुपये के करीब है। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी+128जीबी के साथ आया है जिसकी कीमत 799 युआन यानी 9,500 रुपये है। सबसे बड़ा Redmi 12C 6GB RAM + 128GB storage के साथ आया है जिसकी कीमत 899 युआन यानी 10,700 रुपये के करीब है।