Samsung Galaxy A04 Specifications
- 8GB RAM (4GB+4GB)
- 50MP Dual Rear Camera
- MediaTek Helio P35 चिपसेट
- 5,000mAh battery
सैमसंग गैलेक्सी ए04 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है जिसे कंपनी ने इनफिनिटी ‘वी’ डिस्प्ले का नाम दिया है। यह स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 16एम कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। फोन डिस्प्ले के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 164.4 x 76.3 x 9.1एमएम और वजन 192ग्राम है।
नया सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.1 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट पर काम करता है। Samsung Galaxy A04 में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है जो रैम प्लस फीचर के साथ काम करती है। इस टेक्नोलॉजी के चलते इंटरनल रैम में अतिरिक्त 4जीबी रैम भी जोड़ी जा सकती है जिससे यह गैलेक्सी फोन 8जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए04 स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
डुअल सिम और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस होकर Samsung Galaxy A04 ने भारतीय बाजार में एंट्री ली है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 3.5एमएम जैक और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो कंपनी के अनुसार पूरे दिनभर का बैकअप आराम से दे देती है।
Samsung Galaxy A04 Price
सैमसंग गैलेक्सी ए04 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4GB+64GB प्राइस 11,999 रुपये है तथा 4GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये है। इस सैमसंग मोबाइल को Green, Copper और Black कलर में खरीदा जा सकता है।