सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy A23 5G फोन लॉन्च किया था। यह एक मिडबजट 5जी मोबाइल है जो Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है तथा 16GB RAM की क्षमता पर परफॉर्म कर सकता है। इस फोन में 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स भी मिलती है। आगे हमनें गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप इस 5जी सैमसंग फोन के बारे में जान सकते हैं।
Samsung Galaxy A23 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन को भारतीय बाजार में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6GB RAM + 128GB storage दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 8GB RAM + 128GB storage सपोर्ट करता है। प्राइस की बात करें तो 6जीबी रैम को 22,999 रुपये तथा 8जीबी रैम को 24,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह 5जी सैमसंग फोन देश में Silver, Light Blue और Orange कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A23 5G की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह इनफिनिटी ‘वी’ डिस्प्ले है जो पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस गैलेक्सी फोन का डायमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4एमएम और वजन 197ग्राम है।
Samsung Galaxy A23 5G एंडरॉयड आधारित वनयूआई पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल फोन रैम प्लस फीचर के साथ आया है जिसके चलते फोन की इंटरनल रैम मैमोरी में 8जीबी तक की अतिरिक्त वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।
डुअल सिम सपोर्टेड इस सैमसंग फोन में 5जी व 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy A23 5G फोन 3.5एमएम जैक व डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स से लैस होकर मार्केट में आया है।