टेक ब्रांड टेक्नो ने कुछ माह पहले भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन TECNO POVA 3 लॉन्च किया था। यह मोबाइल 50MP Triple rear camera, 7000mAh बैटरी, MediaTek Helio G88 चिपसेट और memory fusion technology से लैस है जिसने 11,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली थी। लेकिन अब अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने फोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। प्राइस कट के बाद टेक्नो पोवा 3 सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
TECNO POVA 3 का रेट
2 हजार रुपये के प्राइस कट के बाद टेक्नो पोवा 3 की कीमत अब घटकर सिर्फ 9,999 रुपये हो गई है। यह दाम फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेेरिएंट का है जो शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर नई कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। नए दाम के यह स्मार्टफोन Tech Silver, Eco Black और Electric Blue कलर में खरीदा जा सकता है जो 10 हजार के बजट वाले सस्ते स्मार्टफोंस में बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
TECNO Pova 3 की स्पेसिफिकेशन्स
- 7GB memory fusion technology
- 50MP Triple rear camera
- MediaTek Helio G88 चिपसेट
- 33W flash charger
- 7,000mAh battery
टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.9 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन रैम मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते फोन में मौजूद 4जीबी इंटरनल रैम मैमोरी में 7जीबी एक्स्ट्रा रैम भी जोड़ी जा सकती है। इस तकनीक के दमपर टेक्नो मोबाइल 11जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है।
TECNO Pova 3 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश दी गई है।
सिक्योरिटी के लिए जहां टेक्नो पोवा 3 के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 7,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।