Motorola ने पिछले सप्ताह चीन में Moto X40 और Moto G53 5G फोन लॉन्च किए हैं। एक्स40 जहां हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स लैस है वहीं जी53 लो बजट 5जी फोन है जो तकरीबन 10 हजार की रेंज में आया है। यह सस्ता मोबाइल 50MP Dual Real Camera और Qualcomm Snapdragon 480+ चिपसेट सपोर्ट करता है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को लेकर अब खबर आ रही है कि कंपनी Moto G53 5G को ग्लोबल मार्केट में ट्रिपल रियर कैमरा और Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट के साथ लाने की योजना बना रही है।
Moto G53 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च तो होगा लेकिन यह मौजूदा चाइनीज मॉडल की तुलना में कुछ अलग होने वाला है। टिप्स्टर योगेश बरार ने इस फोन के ग्लोबल वर्ज़न से जुड़ी कई अहम डिटेल्स शेयर की हैं जिनसे पता चला है चीन से बाहर उपलब्ध होने वाला जी53 5जी मॉडल अभी वाले से ज्यादा पावरफुल और एडवांस होगा। इन दोनों वर्ज़न में मुख्य तौर पर कैमरा सेंसर्स और प्रोसेसर का अंतर देखने को मिलेगा, जिनकी जानकारी आगे दी गई है। यह भी पढ़ें: 3166 रुपये प्रतिमाह में मिल रहा 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G स्मार्टफ़ोन, जानें ऑफर
एडवांस फीचर्स के साथ आएगा Moto G53 5G का ग्लोबल मॉडल
मोटोरोला ‘जी’ सीरीज़ का यह स्मार्टफोन चीन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480प्लस चिपसेट पर बिक रहा है लेकिन यह प्रोसेसर अभी तक चाइना के बाहर ऑफिशियल किया ही नहीं गया है। इसी के चलते ग्लोबल मार्केट में आने वाले वर्ज़न में यह चिपसेट नहीं दिया जा सकता है। लीक के अनुसार Moto G53 5G का ग्लोबल मॉडल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट के साथ एंट्री ले सकता है। प्रोसेसर के अलावा दूसरा बड़ा बदलाव इस फोन के कैमरा सेग्मेंट में देखने को मिल सकता है।
मौजूदा मोटो जी53 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन के ग्लोबल मॉडल को लेकर टिपस्टर ने कहा है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च होगा। इस आगामी वर्ज़न में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर दिया जा सकता है जो डेफ्थ या मैक्रो सेंसर हो सकता है। यह भी पढ़ें: सामने आया Redmi Note 12 Pro+ इंडिया प्राइस, जानें कितने रुपये में लॉन्च होगा यह 200MP Camera Phone
Moto G53 5G की स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हुए मोटोरोला मोटो जी53 स्मार्टफोन की बात करें तो यह मोबाइल 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित माययूआई 5.0 दिया गया है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 5जी चिपसेट पर रन करता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है लेकिन ग्लोबल मॉडल में 16एमपी फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह मोटोरोला स्मार्टफोन डुअल सिम, 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Moto G53 5G में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।